जम्मू कश्मीर में नहीं थम रहा ड्रोन का सिलसिला, एक इंटरनेशनल बार्डर पर तो दूसरा वायुसेना हवाई अड्डे के पास आया नजर

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: July 2, 2021 11:02 IST2021-07-02T10:56:50+5:302021-07-02T11:02:16+5:30

जम्मू के इंटरनेशनल बार्डर पर अरनिया सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। वहीं छह दिनांं के बाद देर रात जम्मू के वायुसेना हवाई अड्डे पर फिर से ड्रोन को देखा गया है।

Jammu Kashmir Drone sighting is not stopping one on the international border and other near the Air Force station | जम्मू कश्मीर में नहीं थम रहा ड्रोन का सिलसिला, एक इंटरनेशनल बार्डर पर तो दूसरा वायुसेना हवाई अड्डे के पास आया नजर

फाइल फोटो

Highlightsअरनिया सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। छह दिनांं के बाद देर रात जम्मू के वायुसेना हवाई अड्डे पर फिर से ड्रोन को देखा गया है।दोनों ही मामलों में सुरक्षाबलों ने उन पर गोलियां बरसाईं और वापस जाने को मजबूर कर दिया।

जम्मूः जम्मू के इंटरनेशनल बार्डर पर अरनिया सेक्टर में पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ को सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया है। वहीं छह दिनांं के बाद देर रात जम्मू के वायुसेना हवाई अड्डे पर फिर से ड्रोन को देखा गया है। दोनों ही मामलों में सुरक्षाबलों ने कार्रवाई करते हुए उन पर गोलियां बरसाईं और उन्हें वापस जाने पर मजबूर कर दिया।

जम्मू के सीमावर्ती अरनिया सेक्टर जबोवाल में पोस्ट के करीब आज सुबह 5 बजे के करीब पाकिस्तानी ड्रोन देखा गया। जैसे ही सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों की इस पर नजर पड़ी तो उन्होंने तुरंत इस पर फायरिंग शुरू कर दी। कुछ ही समय के उपरांत पाकिस्तानी ड्रोन लौट गया। 

जानकारी के अनुसार, सीमावर्ती अरनिया सेक्टर के जबोवाल पोस्ट पर सीमाओं की रक्षा में तैनात बीएसएफ के जवानों की नजर पाकिस्तानी सीमा से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश करते ड्रोन पर पड़ी। उन्होंने पहले तो उसे भारतीय क्षेत्र में आने दिया। जैसे ही पाकिस्तानी ड्रोन ने भारतीय सीमा में प्रवेश किया तो बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर करीब 25 राउंड फायरिंग की। इसके तुरंत बाद ड्रोन पाकिस्तानी सीमा की ओर लौट गया। 

इस घटनाक्रम के उपरांत बीएसएफ के जवानों ने सीमा पर सघन तलाशी अभियान छेड़ दिया है। सीमा पर तैनात बीएसएफ के जवानों के साथ सुरक्षा एजेंसियों और स्थानीय पुलिस भी तलाशी अभियान में जुटी है। ऐसी भी संभावना जताई जा रही है कि कहीं पाकिस्तान ने ड्रोन की मदद से सीमावर्ती क्षेत्र में नशीले पदार्थों की खेप या फिर हथियारों न भेजे हों। जबोवाल पोस्ट के आसपास रहने वाले लोगों से भी आवश्यक जानकारी जुटाई जा रही है।

दूसरी ओर, जम्मू के वायुसेना स्टेशन पर हमले के 6 दिन बाद फिर से ड्रोन देखा गया। देर रात 12.45 मिनट पर एयरबेस के ऊपर ड्रोन देखा गया। एनएसजी कमांडो ने कार्रवाई करने की कोशिश की, लेकिन ड्रोन गायब हो गया। एयरफोर्स प्रशासन की ओर से तत्काल पुलिस को भी जानकारी दी गई। प्रशासन को शक था कि आसपास से ही कोई इसे ऑपरेट कर रहा है।  

एसपी साउथ जम्मू दीपक ढिंगरा का कहना है कि सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची, लेकिन कोई सुराग नहीं लग पाया। सूचना मिलते ही पुलिस के कई अधिकारी मौके पर पहुंचे और सुबह 3 बजे तक आसपास के क्षेत्रों में तलाशी की गई।

Web Title: Jammu Kashmir Drone sighting is not stopping one on the international border and other near the Air Force station

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे