जम्मू-कश्मीर: राहुल गांधी ने गांदरबल स्थित खीर भवानी माता के किए दर्शन, हजरबल दरगाह में भी मांगेंगे मन्नत!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 10, 2021 10:32 IST2021-08-10T10:29:22+5:302021-08-10T10:32:44+5:30

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार सुबह गांदरबल स्थित खीर भवानी माता के दर्शन करने पहुंचे. राहुल गांधी दो जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक, राहुल गांधी डल झील किनारे स्थित हजरतबल दरगाह भी जाएंगे.

Jammu & Kashmir Congress leader Rahul Gandhi offers prayers at Kheer Bhawani Durga Temple in Tulmulla, Ganderbal | जम्मू-कश्मीर: राहुल गांधी ने गांदरबल स्थित खीर भवानी माता के किए दर्शन, हजरबल दरगाह में भी मांगेंगे मन्नत!

जम्मू-कश्मीर: राहुल गांधी ने गांदरबल स्थित खीर भवानी माता के किए दर्शन, हजरबल दरगाह में भी मांगेंगे मन्नत!

कांग्रेस नेता राहुल गांधी मंगलवार सुबह गांदरबल स्थित खीर भवानी माता के दर्शन करने पहुंचे. राहुल गांधी दो जम्मू-कश्मीर के दो दिवसीय दौरे पर हैं. अपने तय कार्यक्रम के मुताबिक, राहुल गांधी डल झील किनारे स्थित हजरतबल दरगाह भी जाएंगे. वहीं इसके बाद राहुल गांधी सुबह 11.30 बजे एमए रोड श्रीनगर में नवनिर्मित कांग्रेस भवन का उद्घाटन करेंगे. 

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने के बाद ये पहला मौका है जब राहुल गांधी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं. बता दें कि राहुल गांधी सोमवार को श्रीनगर पहुंचे थे. इस दौरान वे श्रीनगर के एक स्थानीय होटल में कांग्रेस अध्यक्ष जीए मीर के बेटे के शादी समारोह में शामिल हुए थे. इस कार्यक्रम में नेशनस कांफ्रेंस अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला और पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती भी शामिल हुईं थीं. 


राजनीतिक विशेषज्ञों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले राहुल गांधी राज्य में कांग्रेस की गुटबाजी को खत्म करने पर विचार कर सकते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यहां कांग्रेस के दो गुट हैं जिनमें अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर और कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद खेमें शामिल हैं. आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस एक साथ लड़े इसे देखते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी को ठोस कदम उठा सकते हैं. 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, राहुल गांधी और राज्य कांग्रेस के बीच कई महत्वपूर्ण बैठके होनी हैं. इनमें राज्य के आगामी चुनावों सहित कई अहम मुद्दों पर बातचीत हो सकती है. इसे देखते हुए कांग्रेस की प्रदेश प्रभारी रजनी पाटिल समेत राज्य के तमाम अन्य कांग्रेस नेता श्रीनगर पहुंच गए हैं.

Web Title: Jammu & Kashmir Congress leader Rahul Gandhi offers prayers at Kheer Bhawani Durga Temple in Tulmulla, Ganderbal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे