जम्मू-कश्मीर :पुलवामा में बीजेपी नेता अनवर खान पर आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी घायल

By स्वाति सिंह | Updated: March 15, 2018 17:03 IST2018-03-15T15:27:51+5:302018-03-15T17:03:39+5:30

जम्‍मू कश्‍मीर के पुलावा जिले में बीजेपी के नेता मोहम्‍मद अनवर खान और उनके दो बॉडीगार्ड पर आतंकियों ने हमला कर दिया।

Jammu-Kashmir: BJP leader Anwar Khan attacked by terrorists at Khanmoh in Pulwama district | जम्मू-कश्मीर :पुलवामा में बीजेपी नेता अनवर खान पर आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी घायल

जम्मू-कश्मीर :पुलवामा में बीजेपी नेता अनवर खान पर आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी घायल

जम्मू,15 मार्च: जम्मू-कश्मीर के पुलावा जिले में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता मोहम्‍मद अनवर खान पर आतंकियों ने हमला कर दिया। एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक आतंकियों ने अचानक उनपर अंधाधुंध फायरिंग की। हालांकि फायरिंग होते ही अनवर के बॉडीगार्ड ने जवाब में उनपर फायरिंग करी।


हमले में एक पुलिसकर्मी  के घायल होने की खबर है।  फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। बताया जा रहा है कि आतंकी वहां से फरार हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस अफसर ने बताया 'हमले के दौरान अनवर खान के साथ उनके दो बॉडीगार्ड (पीएसओ) भी मौजूद थे। उन्होंने बताया 'अराश मेडिकल कॉलेज के पास आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी। 



एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने भाजपा नेता अनवर खान पर पुलवामा जिले के बलहामा में गोलीबारी की। अधिकारी ने बताया कि खान हमले में बाल - बाल बच गए, जबकि उनके पीएसओ, कांस्टेबल बिलाल अहमद घटना में घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सुरक्षा बलों ने हमला स्थल के चारों ओर तलाश अभियान शुरू किया है। अधिकारी ने बताया कि खुनमोह (बलहामा) घटना के बाद सुरक्षा बलों ने उस इलाके की घेराबंदी कर दी है जहां से आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी।

Web Title: Jammu-Kashmir: BJP leader Anwar Khan attacked by terrorists at Khanmoh in Pulwama district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे