जम्मू-कश्मीर :पुलवामा में बीजेपी नेता अनवर खान पर आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी घायल
By स्वाति सिंह | Updated: March 15, 2018 17:03 IST2018-03-15T15:27:51+5:302018-03-15T17:03:39+5:30
जम्मू कश्मीर के पुलावा जिले में बीजेपी के नेता मोहम्मद अनवर खान और उनके दो बॉडीगार्ड पर आतंकियों ने हमला कर दिया।

जम्मू-कश्मीर :पुलवामा में बीजेपी नेता अनवर खान पर आतंकी हमला, एक पुलिसकर्मी घायल
जम्मू,15 मार्च: जम्मू-कश्मीर के पुलावा जिले में गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) नेता मोहम्मद अनवर खान पर आतंकियों ने हमला कर दिया। एएनआई न्यूज एजेंसी के मुताबिक आतंकियों ने अचानक उनपर अंधाधुंध फायरिंग की। हालांकि फायरिंग होते ही अनवर के बॉडीगार्ड ने जवाब में उनपर फायरिंग करी।
CBI books ex PNB DGM Gokulnath Shetty and Manoj Hanumat Kharawat, promoters of Chandri Papers. Shetty who is accused in over Rs 13000 crore scam is now blamed for issuing two LoU using same modus operandi to Chandri Papers. LoUs were issued to SBI branch Antwerp on 25 April 2017
— ANI (@ANI) March 15, 2018
हमले में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की खबर है। फिलहाल सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया है। बताया जा रहा है कि आतंकी वहां से फरार हो चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पुलिस अफसर ने बताया 'हमले के दौरान अनवर खान के साथ उनके दो बॉडीगार्ड (पीएसओ) भी मौजूद थे। उन्होंने बताया 'अराश मेडिकल कॉलेज के पास आतंकियों ने उन पर फायरिंग कर दी।
Jammu & Kashmir: Security forces cordon off Khanmoh area in Pulwama district after terrorists attacked BJP leader Anwar Khan. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/fpsu7IOJFR
— ANI (@ANI) March 15, 2018
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने भाजपा नेता अनवर खान पर पुलवामा जिले के बलहामा में गोलीबारी की। अधिकारी ने बताया कि खान हमले में बाल - बाल बच गए, जबकि उनके पीएसओ, कांस्टेबल बिलाल अहमद घटना में घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मी को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सुरक्षा बलों ने हमला स्थल के चारों ओर तलाश अभियान शुरू किया है। अधिकारी ने बताया कि खुनमोह (बलहामा) घटना के बाद सुरक्षा बलों ने उस इलाके की घेराबंदी कर दी है जहां से आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी।