बीएसएफ ने जम्मू कश्मीर में बॉर्डर पर मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, सुबह 5 बजे सीमा पर लगा रहा था चक्कर

By सुमित राय | Published: June 20, 2020 10:41 AM2020-06-20T10:41:09+5:302020-06-20T10:41:09+5:30

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर पर एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया।

Jammu & Kashmir: a Pakistani spy drone was shot down by Border Security Force in Kathua | बीएसएफ ने जम्मू कश्मीर में बॉर्डर पर मार गिराया पाकिस्तानी ड्रोन, सुबह 5 बजे सीमा पर लगा रहा था चक्कर

बीएसएफ ने जम्मू कश्मीर में बॉर्डर पर पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया। (फोटो सोर्स- एएनआई)

Highlightsबीएसएफ के एक गश्ती दल ने सुबह करीब पांच बजकर 10 मिनट पर सीमा पर आसमान में एक ड्रोन को मंडराते देखा।बीएसएफ जवानों ने नौ गोलियां चलाई और ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में 250 मीटर अंदर की ओर मार गिराया।

जम्मू। जम्मू कश्मीर के कठुआ जिले में इंटरनेशनल बॉर्डर पर बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) ने शनिवार को पाकिस्तान के एक ड्रोन को मार गिराया। अधिकारियों ने बताया कि बीएसएफ के एक गश्ती दल ने सुबह करीब पांच बजकर 10 मिनट पर सीमा चौकी पंसार के क्षेत्र में आसमान में एक ड्रोन को मंडराते देखा।

उन्होंने बताया कि बीएसएफ जवानों ने नौ गोलियां चलाई और ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में 250 मीटर अंदर की ओर मार गिराया। बीएसएफ और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे गए हैं और मामले की छानबीन की जा रही है।

बीएसएफ ने ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में 250 मीटर अंदर की ओर मार गिराया। (फोटो सोर्स- एएनआई)
बीएसएफ ने ड्रोन को भारतीय क्षेत्र में 250 मीटर अंदर की ओर मार गिराया। (फोटो सोर्स- एएनआई)

इस बीच अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्स ने सुबह करीब आठ बजकर 50 मिनट पर हीरानगर सेक्टर में बबिया चौकी पर गोलियां चलाईं। अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई नहीं की। स्थिति पर करीबी नजर रखी जा रही है।

सुरक्षाबलों ने कश्मीर में 24 घंटों में 8 आतंकी किए ढेर

सुरक्षाबलों को कश्मीर में जबरदस्त कामयाबी हाथ लगी है। उन्होंने 24 घंटों में आठ आतंकियों को ढेर कर दिया है। इनमें से दो एक मस्जिद में जा घुसे थे और पुलिस के दावानुसार, बिना गोली और बिना आईईडी विस्फोट के मस्जिद में छुपे दोनों आतंकियों को ढेर कर दिया गया। पम्पोर अवंतीपोरा में 3 तथा शोपियां में पांच आतंकी मारे गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि कश्मीर में 24 घंटे में सुरक्षाबलों ने दो अलग-अलग ऑपरेशन में आठ आतंकियों का सफाया किया है।
(भाषा से इनपुट)

Web Title: Jammu & Kashmir: a Pakistani spy drone was shot down by Border Security Force in Kathua

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे