जम्मू-कश्मीर: जम्मू क्षेत्र में आग से इमारत ढही, बचाव कार्य जारी
By पल्लवी कुमारी | Updated: February 12, 2020 08:35 IST2020-02-12T08:35:42+5:302020-02-12T08:35:42+5:30

जम्मू-कश्मीर: जम्मू क्षेत्र में आग से इमारत ढही, बचाव कार्य जारी
जम्मू में तालाब तिल्लो इलाके में एक इमारत के ढह जाने से कल रात लगभग तीन बजे आग लग गई थी। फायर टेंडरों द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है, अभी भी बचाव अभियान जारी है। आग से इमारत ढहने के बाद बचाव टीम ने वहां से छह लोगों को बाह निकाल लिया है और तीन लोग अभी भी फंसे हुए हैं। फिलहाल किसी के मौत और हताहत होने की सूचना नहीं है। खबर में अधिक जानकारी के लिए इंतजार है।
Jammu & Kashmir: A building in Talab Tillo area of Jammu collapsed after a fire broke out there, around 3 AM last night. The fire was later doused off by the fire tenders. The rescue operation is still underway. More details awaited. pic.twitter.com/bBUcG0qKyh
— ANI (@ANI) February 12, 2020
अधिकारियों ने बताया कि गोलेपुल्ली स्थित इमारत के भूमितल पर आराघर था। इसके ढहने से दमकल विभाग के पांच कर्मी सहित कई लोग मलबे में फंस गए। उन्होंने बताया कि दो अधिकारियों और एक नागरिक को मलबे से निकाल लिया गया और तीन अन्य अधिकारियों को वहां से निकालने की कोशिश जारी है।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि उन्हें सुबह चार बजकर 48 मिनट पर आग लगने की जानकारी मिली थी और बचाव कार्य के दौरान करीब साढ़े पांच बजे अचानक इमारत ढह गई। अधिकारी ने बताया कि मलबे में किसी अन्य नागरिक के दबे होने की जानकारी फिलहाल नहीं है।