कश्मीर के उरी में 25 और जम्मू में 21 ग्राम हेरोइन बरामद, कीमत करीब 25 करोड़ रुपये, पाकिस्तानी चिह्न लगे

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: October 3, 2021 17:36 IST2021-10-03T17:36:10+5:302021-10-03T17:36:59+5:30

उत्तर कश्मीर के बारामूला जिला में उरी सेक्टर में एलओसी के पास तैनात सेना के चौकस जवानों ने कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी।

Jammu & Kashmir 25 kgs of heroin Indian Army recovered two bags near LoC Uri Sector Pakistani markings | कश्मीर के उरी में 25 और जम्मू में 21 ग्राम हेरोइन बरामद, कीमत करीब 25 करोड़ रुपये, पाकिस्तानी चिह्न लगे

एसएसपी ने बताया कि घटनास्थल से एक टोपी, दो बैग और दो बोरे भी बरामद किए गए हैं।

Highlightsपाकिस्तानी चिह्न लगे दो बैग में करीब 25-30 किलोग्राम मादक पदार्थ जैसी वस्तु थी।संदिग्ध मादक पदार्थ की कीमत करीब 20-25 करोड़ रुपये है।मादक पदार्थ की खेप का पर्दाफाश इस सांठगांठ के लिए बड़ा झटका है।

जम्मूः सुरक्षाबलों ने कश्मीर के उरी इलाके में नशे की बड़ी खेप बरामद हुई है। यह खेप पुलिस के जवानों ने गश्त के दौरान बरामद की है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में मौजूदा समय कीमत पच्चीस करोड़ रुपये बताई जा रही है। इसी तरह से जम्मू शहर से भी दो लोगों से 21 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है।

एसएसपी बारामुल्ला रईस अहमद भट्ट ने बताया कि पुलिस के सतर्क जवानों ने इस खेप को बरामद किया है। पुलिस जवानों ने शनिवार को सीमा के पास संदिग्ध हलचल को देखा था। इन जवानों को सीमा पर तैनात किया था और उन्होंने जब मौके पर पहुंच कर देखा तो वहां 25 से 30 किलो हेरोइन बरामद हुई जिसे सीमा पार से इस ओर फेंका गया था।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने इस संदर्भ में मामला दर्ज कर लिया है। पता लगाया जा रहा है कि इस ओर से इस खेप को किसने उठाना था और आगे उसे कहां पहुंचाना था। माना जा रहा है कि आतंकवाद को जिंदा रखने के लिए सीमा पार से नशे की खेप को भेजा गया है। इस समय आतंकियों की फंडिग पूरी तरह से बंद है।

ईडी की छापेमारी के बाद हवाला राशि का लेनदेन भी घाटी में नहीं हो पा रहा है। इस बीच जम्मू शहर के जानीपुर पुलिस ने मादक हेरोइन की तस्करी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार किया। आरोपितों से लाखों रुपये मूल्य की हेरोइन होगी बरामद। बरामद हेरोइन का वजन 21 ग्राम के करीब बताया जा रहा है। दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

Web Title: Jammu & Kashmir 25 kgs of heroin Indian Army recovered two bags near LoC Uri Sector Pakistani markings

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे