रोशनी योजना के तहत हड़पी गई 17,000 हेक्टेयर जमीन जम्मू कश्मीर को वापस मिलेगी:ठाकुर

By भाषा | Updated: December 12, 2020 19:52 IST2020-12-12T19:52:37+5:302020-12-12T19:52:37+5:30

Jammu, Kashmir: 17,000 hectares of land grabbed under Roshni scheme will be returned: Thakur | रोशनी योजना के तहत हड़पी गई 17,000 हेक्टेयर जमीन जम्मू कश्मीर को वापस मिलेगी:ठाकुर

रोशनी योजना के तहत हड़पी गई 17,000 हेक्टेयर जमीन जम्मू कश्मीर को वापस मिलेगी:ठाकुर

श्रीनगर, 12 दिसंबर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को विश्वास जताया कि जम्मू कश्मीर को 17,000 हेक्टेयर जमीन वापस मिलेगी, जो रोशनी योजना के जरिए हड़प ली गई थी।

साथ ही, ठाकुर ने यह भी कहा कि इस भ्रष्टाचार में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

जम्मू कश्मीर के लिए भाजपा के चुनाव प्रभारी ठाकुर ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘रोशनी अधिनियम को उच्च न्यायालय ने निरस्त कर दिया और इसे अवैध एवं असंवैधानिक करार दिया। इसने (अदालत ने) स्पष्ट रूप से यह कहा कि यह अधिनियम क्यों लाया गया था...महज कुछ बड़े नामों की मदद के लिए, चाहे क्यों ना वे राजनीति, कारोबार या नौकरशाही के क्षेत्र से रहे हों। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि 3.42 लाख कनाल (17,000 हेक्टेयर) जमीन जम्मू कश्मीर को वापस मिल जाएगी। इस भ्रष्टाचार में संलिप्त रहे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होगी। ’’

वहीं, जम्मू कश्मीर सरकार ने उच्च न्यायलय में एक पुनर्विचार याचिका दायर कर भूमिहीन खेतिहरों और जमीन हड़पने वाले उन संपन्न लोगों के बीच अंतर स्पष्ट करने का अनुरोध किया था, जिन्हें निरस्त कर दिए गए इस अधिनियम से फायदा हुआ था। याचिका पर 16 दिसंबर को सुनवाई होगी।

ठाकुर ने जिला विकास परिषद चुनावों के बारे में कहा कि चुनाव से पहले लोगों को डराने की कोशिशें की गई, लेकिन मतदाता नहीं डरे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu, Kashmir: 17,000 hectares of land grabbed under Roshni scheme will be returned: Thakur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे