जम्मू कश्मीरः सुरक्षाबलों ने दो दिनों में मार गिराए 11 आतंकी, 7 दिनों में 8 जवान हुए शहीद, पढ़ें-विस्तृत रिपोर्ट

By सुरेश डुग्गर | Updated: October 26, 2018 20:25 IST2018-10-26T20:24:50+5:302018-10-26T20:25:57+5:30

सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपे होने की जानकारी के बाद इलाके में घेराबंदी और सर्च आपरेशन शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरता हुआ देख फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की।

Jammu Kashmir: 11 terrorists killed in two days and 8 soldiers lost their lives in 7 days | जम्मू कश्मीरः सुरक्षाबलों ने दो दिनों में मार गिराए 11 आतंकी, 7 दिनों में 8 जवान हुए शहीद, पढ़ें-विस्तृत रिपोर्ट

जम्मू कश्मीरः सुरक्षाबलों ने दो दिनों में मार गिराए 11 आतंकी, 7 दिनों में 8 जवान हुए शहीद, पढ़ें-विस्तृत रिपोर्ट

उत्तरी कश्मीर के सोपोर के बेहरमपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुक्रवार सुबह शुरू हो गई। इस दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकी मार गिराए। वहीं इस मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया है। पिछले 48 घंटों में सुरक्षाबलों ने 11 आतंकियों को ढेर किया है, जबकि पिछले 7 दिनों के दौरान पाई जाने वाली कामयाबियों के लिए सेना को अपने 8 जवानों की शहादत देनी पड़ी है।

सुरक्षाबलों ने आतंकियों के छिपे होने की जानकारी के बाद इलाके में घेराबंदी और सर्च आपरेशन शुरू किया था। इस दौरान आतंकियों ने खुद को घिरता हुआ देख फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। सूत्रों के मुताबिक, बेहरमपोरा इलाके में 22 राष्ट्रीय राइफल्स और एसओजी सोपोर की संयुक्त टीम ने कासो शुरू किया। इस दौरान फायरिंग की आवाजें सुनाई दी। जिसके बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़ शुरू हो गई। जिसमे दो आतंकियों को ढेर कर दिया गया। वहीं इस दौरान मुठभेड़ में लांस नायक ब्रजेश कुमार शहीद हो गए।

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में वीरवार की देर शाम आतंकियों की ओर से सेना के कैंप पर किए गए हमले में एक जवान शहीद हो गया था। एक अन्य जवान घायल है। इसके बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया था। त्राल इलाके के नादेर में आतंकियों ने 42 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर आतंकी हमला किया था। इसमें गेट पर तैनात जवानों को निशाना बनाया गया। जवानों की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई। इसमें दो जवान घायल हो गए। दोनों को श्रीनगर के बादामीबाग स्थित सैन्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन एक ने दम तोड़ दिया। शहीद जवान की शिनाख्त एनजी लियाना के रूप में हुई।

बारामुला में ही गुरुवार को जवानों ने 6 आतंकियों को ढेर कर दिया था। बारामुला में ही गुरुवार को मुठभेड़ के दौरान सेना ने पहले दो और उसके बाद 4 आतंकियों को मार गिराया था। 

जानकारी हो कि घाटी में पिछले कई दिनों से ही सेना आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन चला रही है। गुरुवार को भी आतंकियों ने इस ऑपरेशन से बौखला कर सेना के कैंप पर हमला किया था। आतंकियों द्वारा त्राल में सेना के कैंप पर हमला किया गया था, जिसमें एक जवान भी शहीद हुआ था। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

इस बीच कश्मीर घाटी में शुक्रवार को लगातार पांचवें दिन रेल सेवा स्थगित रही जिससे लोगों को खासा परेशानियों का सामना करना पड़ा।  सूत्रों के अनुसार रविवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादियों के मारे जाने के विरोध में अलगाववादी संगठनों के नेताओं के समूह की ओर से हड़ताल के आह्वान के मद्देनजर सुरक्षा कारणों से रेल सेवा को स्थगित रखा गया है। 

संयुक्त प्रतिरोध नेतृत्व (जेएलआर) ने शुक्रवार की नमाज के बाद लोगों से अपने-अपने क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शन करने की अपील की है।  कश्मीर में आठ अक्टूबर से शहरी स्थानीय निकाय (यूएलबी) चुनाव के पहले चरण से लेकर चौथे चरण के मतदान के बीच आंशिक अथवा पूर्ण रूप से यह 11वीं बार रेल सेवाएं स्थगित की गयी हैं।

दूसरी ओर आधिकारिक रिकार्ड के मुताबिक बीते एक हफ्ते में कश्मीर में कुल 7 जवान शहीद हो चुके हैं। इसमें उत्तरी कश्मीर के सोपोर के बेहरमपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुक्रवार सुबह शुरू हो गई। इसमें दो आतंकी मारे गए थे तो एक जवान भी शहीदहो गया।

दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल में गुरुवार की देर शाम आतंकियों की ओर से सेना के कैंप पर किए गए हमले में दो जवान शहीद हो गए। एक अन्य जवान घायल है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया है। त्राल इलाके के नादेर में आतंकियों ने 42 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर आतंकी हमला किया। इसमें गेट पर तैनात जवानों को निशाना बनाया गया।

जवानों की ओर से जवाबी कार्रवाई की गई। इसमें दो जवान घायल हो गए। दोनों को श्रीनगर के बादामीबाग स्थित सैन्य अस्पताल ले जाया गया। दोनो ंने बाद में दम तोड़ दिया।

अनंतनाग जिले के आरवनी इलाके में गुरूवार को सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया। वहीं इस दौरान लोगों ने सेना पर पथराव शुरू कर दिया। जिसमे जवान राजेंद्र सिंह गंभीर रूप ससे घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां शुक्रवार को वह शहीद हो गए।

सुंदरबनी सेक्टर में एलओसी पर रविवार को पाकिस्तान की बैट (बार्डर एक्शन टीम) ने सेना की पेट्रोलिंग पार्टी पर घात लगाकर हमला कर दिया। हमले में सेना के तीन जवान शहीद हो गए। सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए दो घुसपैठियों को मार गिराया। हमले में घायल एक जवान का इलाज उधमपुर कमांड अस्पताल में चल रहा है।

सुंदरबनी में घुसपैठ नाकाम करने के दौरान शहीद होने वाले तीनों जवान जम्मू-कश्मीर के रहने वाले हैं। इनमें हवलदार कौशल कुमार (निवासी-डींग, नौशेरा), लायंस नायक रंजीत सिंह (रामबन) व राइफलमैन रजत कुमार बसन (पल्लांवाला) शामिल हैं। घायल जवान राइफलमैन राकेश कुमार (सांबा) का इलाज चल रहा है।

आतंकियों ने रविवार रात जम्मू-कश्मीर के त्राल में स्नाइपर राइफल का इस्तेमाल कर सीआरपीएफ कैंप में तैनात जवानों को निशाना बनाया। इसकी चपेट में आने से एसएसबी का जवान शहीद हो गया। बताया जा रहा है कि आतंकियों के पास नाइट विजन उपकरण मौजूद थे। यह पहली बार है जब आतंकियों ने स्नाइपर राइफल का इस्तेमाल किया। हमले की जिम्मेदारी जैश ने ली है।

सूत्रों के मुताबिक इस हमले से पहले आतंकियों ने कैंप की रैकी की थी। जवानों की ड्यूटी बदलने के दौरान उनको निशाना बनाया गया। इसकी चपेट में आने से जवान विजय कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। डाक्टरों के अनुसार उसके सिर में गोली लगी थी। उनकी पहचान विनय कुमार के रूप में हुई है। ड्यूटी में तैनात जवानों ने जवाबी कार्रवाई की लेकिन आतंकी अंधेरा होने के कारण भाग निकले।

Web Title: Jammu Kashmir: 11 terrorists killed in two days and 8 soldiers lost their lives in 7 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे