जम्मू-कश्मीर: सोपोर में दो आतंकी ढेर, दो जवान जख्मी, पुलिसकर्मी की एके-47 लेकर फरार होने वाला अरेस्ट
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: June 19, 2024 16:19 IST2024-06-19T16:18:25+5:302024-06-19T16:19:31+5:30
Jammu and Kashmir: पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादीपोरा में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

photo-ani
जम्मूः उत्तरी कश्मीर के बारामुल्ला जिले के हादीपोरा सोपोर इलाके में बुधवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच चल रही मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए हैं। समाचार भिजवाए जाने तक सेना और पुलिस का एक एक जवान भी इस मुठभेड़ में जख्मी हो गए थे। जबकि दूसरी ओर जम्मू संभाग के जिला डोडा में पुलिसकर्मी से राइफल लेकर भागने वाले शख्स को एसओजी की टीम ने बुधवार को जंगली इलाके में धर-दबोचा है। एसओजी के जवानों ने उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया है। उसके पास से राइफल भी जब्त कर ली गई है। मामले में आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
#WATCH | Baramulla, J&K: Encounter underway between security forces and terrorists at Hadipora area of PD Sopore.
— ANI (@ANI) June 19, 2024
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/P7TJfSa5FH
एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादीपोरा में सुरक्षा बलों ने दो आतंकवादियों को मार गिराया है, जिनकी पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। जैसे ही सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम ने संदिग्ध स्थान की ओर तलाशी तेज की, छिपे हुए आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने और दो जवानों के घायल होने की पुष्टि की है।
One person has been arrested in connection with Reasi terror attack by Reasi Police, says J&K Police. pic.twitter.com/GSShuzIMof
— ANI (@ANI) June 19, 2024
इस बीच पुलिस के सूत्रों ने बताया कि एके-47 लेकर फरार होने वाले व्यक्ति का नाम मुहम्मद रफी है, जो प्रनू के पास ट्रोन का निवासी है। पुलिस ने बताया कि वह भेला से अपने गांव की ओर आ रहा था और उसके साथ एक विशेष पुलिस अधिकारी भी था, जो हथियार लेकर जा रहा था। पुल डोडा पहुंचने पर एसपीओ सफदर हुसैन कुछ जरूरी सामान खरीदने के लिए वाहन से उतरा।
इसी बीच रफी राइफल के साथ अपनी कार में भाग गया। वाहन को भल्ला के जगोटा इलाके के पास से बरामद कर लिया गया था और बाद में एके-47 भी बरामद कर ली गई। इस घटना की पुष्टि करते हुए डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जावेद इकबाल ने बताया कि रफी राइफल के साथ भाग गया था और पुलिस ने उसे बाद में ढूंढ लिया। एसएसपी ने बताया कि वह अपने गांव में कहीं भी छिपा हुआ था। ट्रोन गांव के स्थानीय लोगों ने रफी से अपने परिवार के पास लौटने की अपील भी की थी।