जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: August 13, 2021 12:32 IST2021-08-13T10:53:04+5:302021-08-13T12:32:49+5:30

काजीगुंड में बीएसएफ के काफिले पर आतंकी हमले के एक मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार एक आतंकी अभी भी छुपा हुआ है।

Jammu and Kashmir: Two terrorists killed in encounter in Kulgam | जम्मू-कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी

कुलगाम में दो आतंकी ढेर (फाइल फोटो)

Highlightsबीएसएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद शुरु हुई मुठभेड़।बीएसएफ काफिले पर हमले में नाकामी के बाद आतंकी अपनी जान बचाने के लिए एक बड़ी इमारत में दाखिल हो गए थे। गुरुवार शाम से ये मुठभेड़ चल रही है, इमारत को सुरक्षाबलों ने चारों तरफ से घेर रखा है।

जम्मू: मलपोरा के काजीगुंड में बीएसएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद शुरु हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। गोलीबारी का सिलसिला जारी है। इमारत में अभी भी एक आतंकी मौजूद है। हालांकि सुरक्षाबलों ने आज तड़के गोलीबारी से पहले एक बार फिर आतंकियों को आत्मसमर्पण करने का आखिरी मौका दिया परंतु उन्होंने हथियार डालने से इंकार करते हुए गोलीबारी का सिलसिला जारी रखा। 

मारे गए दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा आतंकी संगठन के बताए जाते हैं। यहां गुरुवार शाम से जारी इस मुठभेड़ में दो सुरक्षाकर्मियों और दो नागरिकों समेत चार लोग जख्मी हो गए हैं। हमले में नाकामी के बाद आतंकी अपनी जान बचाने के लिए एक बड़ी इमारत में दाखिल हो गए। 

फिलहाल, इमारत को सुरक्षाबलों ने चारों तरफ से घेर रखा है। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार और सेना की विक्टर फोर्स के जीओसी मेजर जनरल रशिम बाली खुद इस अभियान की लगातार निगरानी कर रहे हैं।

Web Title: Jammu and Kashmir: Two terrorists killed in encounter in Kulgam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे