Jammu Kashmir: अनंतनाग के बाद शोपियां में कार्रवाई, सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को किया ढेर; हथियार के साथ गोला-बारूद भी बरामद

By आजाद खान | Updated: December 25, 2021 11:13 IST2021-12-25T10:58:03+5:302021-12-25T11:13:26+5:30

इस एनकाउंटर की सूचना कश्मीर ज़ोन पुलिस ने दी है। उनके अनुसार, इलाके में अभी भी सर्च ऑपरेशन जारी है।

jammu and kashmir two terrorist were killed in shopian by security forces search operation were going on | Jammu Kashmir: अनंतनाग के बाद शोपियां में कार्रवाई, सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को किया ढेर; हथियार के साथ गोला-बारूद भी बरामद

Jammu Kashmir: अनंतनाग के बाद शोपियां में कार्रवाई, सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को किया ढेर; हथियार के साथ गोला-बारूद भी बरामद

Highlightsजम्मू-कश्मीर के शोपियां जिलें में दो आतंकियों के मारे जाने की बात सामने आई है। सर्च ऑपरेशन के दौरान यह एनकाउंटर हुआ है।घटना से सुरक्षा बलों को कई हथियार और बारूद भी मिले हैं। 

भारत: जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच चल रहे मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर सामने आई है। सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान कई हथियार और गोला बारूद भी बरामद किए हैं। इस मामले की जानकारी कश्मीर ज़ोन पुलिस ने दी है। यह मुठभेड़ शोपियां के चौगाम इलाके में चल रही है। बता दें कि इधर कुछ दिनों से घाटी के माहौल सही नहीं हैं, ऐसे में लगातार आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ देखने को मिल रही है। ऐसा ही एक मुठभेड़ कल जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में हुआ था जहां सुरक्षा बलों को कामयाबी मिली थी।

सूचना पर सुरक्षा बलों ने किया हमला

बताया जा रहा है कि सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी इलाके में आतंवादी मौजूद हैं, इस पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। इस बीच सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई जिसमे दो आतंकी मारे गए। इस मुठभेड़ की जानकारी कश्मीर ज़ोन पुलिस ने देते हुए कहा, शोपियां में चल रही मुठभेड़ में 2 अज्ञात आतंकवादी मारे गए। हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया। सर्च ऑपरेशन चल रहा है। 

घाटी में बढ़ते आतंकी हमले

घाटी में पिछले कुछ दिनों से लगातार आतंकी हमले हो रहे हैं। सुरक्षा बलों द्वारा अनंतनाग में कल एक आतंकवादी के ढेर होने की भी खबर सामने आई थी। इसके अलावा कुछ दिन पहले अनंतनाग के बिजबिहाड़ा इलाके में एक नाका पार्टी पर ताबड़तोड़ फायरिंग हुई थी। इस फायरिंग में बिजबिहाड़ा पुलिस स्टेशन में तैनात एएसआई मोहम्मद अशरफ गंभीर रूप से घायल हो गए। वही इससे पहले दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-ताइबा के दो दहशतगर्दों को भी ढेर किया था। 

Web Title: jammu and kashmir two terrorist were killed in shopian by security forces search operation were going on

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे