जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में हिज्ब उल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: March 12, 2020 06:04 IST2020-03-12T06:04:14+5:302020-03-12T06:04:14+5:30

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकी एक कुख्यात आतंकवादी कमांडर बशीर पीर उर्फ इम्तियाज आलम के संपर्क में थे जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से गतिविधियां संचालित करता है।

Jammu and Kashmir: Three Hizb ul Mujahideen terrorists arrested in Kupwara | जम्मू-कश्मीर: कुपवाड़ा में हिज्ब उल मुजाहिदीन के तीन आतंकवादी गिरफ्तार

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsसुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के एक माड्यूल का भांडाफोड़ करते हुए तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकी एक कुख्यात आतंकवादी कमांडर बशीर पीर उर्फ इम्तियाज आलम के संपर्क में थे जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से गतिविधियां संचालित करता है।

सुरक्षा बलों ने जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में बुधवार को आतंकवादी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन के एक माड्यूल का भांडाफोड़ करते हुए तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार किए गए तीनों आतंकी एक कुख्यात आतंकवादी कमांडर बशीर पीर उर्फ इम्तियाज आलम के संपर्क में थे जो पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर से गतिविधियां संचालित करता है।

पुलिस अधिकारी ने कहा, “गोपनीय सूचना के आधार पर पुलिस और सेना ने कुपवाड़ा के क्रालपोरा क्षेत्र में सक्रिय हिज्ब उल मुजाहिदीन के एक आतंकी मॉड्यूल को ध्वस्त कर दिया और आतंकी संगठन से जुड़े तीन सहयोगियों को गिरफ्तार कर लिया।”

Web Title: Jammu and Kashmir: Three Hizb ul Mujahideen terrorists arrested in Kupwara

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे