जम्मू-कश्मीर के सोपोर में पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया गया है। भारतीय सेना और कश्मीर के ज्वॉयंट ऑपरेशन के बाद इस आतंकी को गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आतंकी की पहचान तारीक चाना के तौर पर हुई है। उससे हथियार और दूसरी कई आपत्तिजनक चीजें भी हासिल हुई हैं। पुलिस के रिकॉर्ड के अनुसार वह आतंक से जुड़े कई मामलों में लिप्त था। सोपोर से पिछले महीने भी आतंकियों से जुड़ी एक खबर आई थी। आतंकियों ने 28 अक्टूबर को सोपोर शहर के एक बस स्टैंड पर ग्रेनेड फैंका जिसमें करीब 20 लोग घायल हो गये थे। यह हमला यूरोपीय सांसदों के घाटी का दौरा करने से एक दिन पहले हुआ था।
इससे पहले सितंबर में भी कश्मीर घाटी के बरामूला जिले के सोपोर से लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के आठ सहयोगियों को पोस्टर वितरित कर स्थानीय लोगों को डराने-धमकाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ये पोस्टर कश्मीर के कुछ हिस्सों में लगाए गए थे जिसमें ‘नागरिक कर्फ्यू’ की बात कही गई है और लोगों से ‘सविनय अवज्ञा’ करने को कहा है।