श्रीनगर, 23 सितंबर जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के पास एक सैनिक ने अपने सर्विस राइफल से कथित रूप से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली।
अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि सेना के 6 राष्ट्रीय राइफल के लोकिन्दर सिंह ने बुधवार रात करीब साढ़े दस बजे नियंत्रण रेखा के पास केरन सेक्टर स्थित शिविर में अपने सर्विस राइफल से कथित रूप से खुद को गोली मार ली।
सिंह को तुरंत करीबी सैन्य स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चला है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।