जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने सुरक्षाबलों कैंप पर किया हमला, एक ASI जवान शहीद

By सुरेश डुग्गर | Updated: October 27, 2018 20:10 IST2018-10-27T20:10:18+5:302018-10-27T20:10:18+5:30

इससे पहले दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के मैत्रीबुग में आतंकियों ने सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर शुक्रवार दोपहर बाद हमला किया। आतंकियों ने कैंप पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है। घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च आपरेशन चलाया गया।

Jammu and Kashmir: militants attacked the security forces camp, an ASI jawan martyr | जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने सुरक्षाबलों कैंप पर किया हमला, एक ASI जवान शहीद

जम्मू-कश्मीर: आतंकियों ने सुरक्षाबलों कैंप पर किया हमला, एक ASI जवान शहीद

आतंकियों ने एक बार फिर से सुरक्षाबलों को निशाना बनाया है। आतंकियों ने पावर ग्रिड पर ग्रेनेड अटैक किया। हमले में एक एएसआई शहीद हो गए हैं। बड़गाम जिले के वगूरा ग्रिड स्टेशन में आतंकवादियों ने गोलीबारी की जिसमें सीआईएसएफ का एक एएसआई घायल हो गया। हालांकि घटनास्थल पर मौजूद सर्तक संतरी ने हमला विफल कर दिया।

 एएसआई राजेश कुमार को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद आतंकी मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंचे सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है। शहीद जवान राजेश कुमार राजस्थान के  झुंझुनूं के रहने वाले थे।

 इससे पहले दक्षिणी कश्मीर के शोपियां जिले के मैत्रीबुग में आतंकियों ने सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर शुक्रवार दोपहर बाद हमला किया। आतंकियों ने कैं प पर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। हालांकि, इसमें किसी के घायल होने की खबर नहीं है। घटना के बाद पूरे इलाके में सर्च आपरेशन चलाया गया।

 दूसरी ओर कुलगाम के घाट कुडवानी में सेना ने अपने सर्च ऑपरेशन के दौरान 12 लाख के इनामी आतंकी एजाज मकरू को घेर लिया है। खबर है कि सर्च ऑपरेशन में सेना को स्थानीय निवासियों के कारण दिक्कत आ रह है।  जानकारी मिल रही है कि स्थानीय लोग सेना पर पत्थर बरसा रहे हैं। इस वजह से सेना को अतिक्त सावधानी के साथ अपने काम को अंजाम देना पड़ रहा है। आपको बता दें कि दो ही दिन पहले सेना ने घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया था। उस दौरान भी ने एक ठिकाने पर आतंकियों को घेर लिया था। इसके बाद हुई मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए थे।

सेना को इलाके में और आंतकी छिपे होने की आशंका है। इसीलिए सर्च ऑपरेशन जारी है।

इस बीच सेना ने शहीद तीन जवानों को शुक्रवार को श्रद्धांजलि दी। इनमें मिजोरम के नगमसियामलियाना शामिल रहे जो वीरवार को पुलवामा जिले के त्राल इलाके के लूरगाम में आर्मी कैंप पर हमले में शहीद हुए थे। दूसरे बृजेश कुमार शुक्रवार को सोपोर में मुठभेड़ में शामिल थे।

 तीसरे शहीद अनंतनाग में पत्थरबाजी में राजेंद्र सिंह रहे। बादामीबाग कैंटोंमेंट में आयोजित समारोह में जीओसी चिनार कोर लेफ्टिनेंट जनरल एके भट, डीजीपी दिलबाग सिंह तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियों के अधिकारी मौजूद थे।

Web Title: Jammu and Kashmir: militants attacked the security forces camp, an ASI jawan martyr

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे