जम्मू कश्मीर : बड़ा हादसा टला, सुरक्षा बलों ने पुलवामा में नष्ट की आईईडी
By भाषा | Updated: April 23, 2021 13:25 IST2021-04-23T13:25:54+5:302021-04-23T13:25:54+5:30

जम्मू कश्मीर : बड़ा हादसा टला, सुरक्षा बलों ने पुलवामा में नष्ट की आईईडी
श्रीनगर, 23 अप्रैल जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को एक आईईडी की पहचान कर और उसे नष्ट कर एक बड़ा हादसा टाल दिया। पुलिस ने इस बारे में बताया।
पुलिस के अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सर्किल रोड पर आईईडी होने का पता चला। बाद में बिना किसी नुकसान के बम निरोधक दस्ते ने उसे नष्ट कर दिया।
उन्होंने बताया कि एक बड़ा हादसा टल गया। मामले में आगे की जांच जारी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।