लाइव न्यूज़ :

चीनी फौज समझौते के बावजूद लद्दाख से नहीं हटी, कई चोटियों पर भारतीय जवानों ने किया कब्जा

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: November 30, 2020 15:55 IST

लद्दाख के एलएसी पर तनाव जारी है। चीनी सेना ने एक बार फिर समझौते का उल्लंघन किया है। वह पीछे हटने को तैयार नहीं है। भारतीय सेना भी पीछे हटने को तैयार नहीं।

Open in App
ठळक मुद्दे6 नवंबर को कोर कमांडर स्तर पर चुशूल में बातचीत के दौरान हुई थी।सेना को धान सिंह थापा पोस्ट तक लेकर आने के लिए ‘मजबूर’ किया गया था।लद्दाख में एलएसी पर तापमान दिन-ब-दिन कम होता जा रहा है।

जम्मूः चीनी सेना एक बार फिर अपने समझौतों से पीछे हट गई है। छह नवम्बर को कोर कमांडर स्तर की बैठक में हुए समझौते को नकारते हुए अब उसने पहले भारतीय जवानों को उन चोटियों से हटने की शर्त जोड़ दी है, जहां बढ़त हासिल करते हुए भारतीय सेना ने कब्जा कर चीनी सेना के कदमों को रोकने के साथ ही उनके लिए एक सुरक्षा की मजबूत दीवार खड़ी कर दी थी।

जानकारी के लिए 11 नवम्बर को खुद सेना के सूत्रों ने यह जानकारी थी कि पिछले आठ महीनों से लद्दाख में एलएसी पर डटी हुई चीनी फौज तीन चरणों में पीछे हटने को राजी हो गई है। यह भी कहा गया था कि अगले एक हफ्ते में वह 30 परसेंट जवानों को पीछे ले जाने पर सहमति जता चुकी है। हालांकि भारतीय पक्ष तब भी आशंकित था। दोनों पक्षों द्वारा फौज हटाने की सहमति 6 नवंबर को कोर कमांडर स्तर पर चुशूल में बातचीत के दौरान हुई थी।

अधिकारियों के मुताबिक, पहले दौर में दोनो देशों की आर्म्ड व्हीकल यानी कि तोप और टैंक एलओसी से पीछे ले जाए जाने थे और दूसरे दौर में पैंगांग लेक के उत्तरी किनारे से दोनों देश अपनी सेना को पीछे हटाने की सहमति के साथ ही चीन अपनी सेना को फिंगर 8 के पीछे यानी अपनी पुरानी जगह पर ले जाने को राजी हो गया था। इसके लिए भारत को भी अपनी सेना को धान सिंह थापा पोस्ट तक लेकर आने के लिए ‘मजबूर’ किया गया था।

चीनी सेना का अप्रत्यक्ष तौर पर समझौते से पीछे हटना बताया जा रहा है

पर ऐसा कुछ अभी तक शुरू ही नहीं हो पाया है। कारण चीनी सेना का अप्रत्यक्ष तौर पर समझौते से पीछे हटना बताया जा रहा है। रक्षा सूत्र कहते हैं कि चीनी सेना ने अब सेना वापसी के लिए नित नई शर्तें रखनी आरंभ की हैं। हालांकि लद्दाख में एलएसी पर तापमान दिन-ब-दिन कम होता जा रहा है और दोनों ही मुल्कों की सेनाओं के लिए तैनाती का कार्य दुश्वारियों से भरता जा रहा है।

पर चीनी सेना अपने अड़ियलपन से पीछे हटने को राजी नहीं है। न ही सेना पीछे हटाने के समझौतों का पलान कर रही है। अधिकारियों के मुताबिक, चीनी सेना ने फिर से ‘पहले आप’ की शर्त रखते हुए समझौते के अंतिम में होने वाली वापसी को सबसे पहले लागू करने की बात करनी आरंभ की है, जिसके तहत भारतीय पक्ष को त्यो-चुशूल सेक्टर के उन पहाड़ों से सेनाओं को हटाना होगा जिस पर 29 और 30 अगस्त की रात को उसने बढ़त हासिल करते हुए कब्जा कर लिया था।

महत्वपूर्ण चोटियों पर बढ़त हासिल करते हुए अपने जवान तैनात कर दिए थे

कई इलाकों में चीनी सेना के बढ़ते खतरे को ही देखते हुए अगस्त के अंतिम दिन भारतीय सेना ने एलएसी पर सपंगुर गैप, मगर हिल्स, मुखपरी, रेजांगला, रेकिन ला और रेचिन पहाड़ी श्रृंखला की कुछ उन महत्वपूर्ण चोटियों पर बढ़त हासिल करते हुए अपने जवान तैनात कर दिए थे जहां से चीनी सेना के आगे बढ़ने का खतरा महसूस हुआ था और जहां से चीनी सेना का मुख्यालय भारतीय सेना की रेंज में आ गया था। भारतीय सेना की इस बढ़त के बाद चीनी सेना परेशान हो उठी थी क्योंकि वह ऐसी बढ़त की उम्मीद में नहीं थी।

और अब जबकि उसने एलएसी से एक लाख के करीब जवानों व टैंकों व तोपखानों को हटाने का समझौता तो कर लिया पर 24 दिन बीत जाने के बाद भी वह समझौते का पलान करने को राजी नहीं है। अब वह समझौते में बदलाव चाहती है और अंतिम चरण को पहले चरण के तौर पर लागू करवाने की खातिर वह भारतीय पक्ष पर दबाव डाल रही है कि पहले भारतीय पक्ष इन पहाड़ी श्रृंखलाओं से अपने जवानों को हटाए तो ही वह पैंगांग झील के किनारे की फिंगर 4 से फिंगर 8 तक की 8 किमी लंबी पहाड़ी श्रृंखलाओं से अपने जवानों व सैनिक साजो सामान को हटाएगा। पर भारतीय पक्ष इसके लिए राजी नहीं है क्योंकि उसे लाल सेना की नियत पर शंका है।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरलद्दाखचीनभारतीय सेनाशी जिनपिंगनरेंद्र मोदीपाकिस्तान
Open in App

संबंधित खबरें

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

ज़रा हटकेपाकिस्तानी महिला ने पीएम मोदी से लगाई मदद की गुहार, पति के दिल्ली में दूसरी शादी करने का किया दावा

भारतगोवा के नाइट क्लब में भीषण आग, 25 लोगों की गई जान; जानें कैसे हुआ हादसा

भारतGoa Fire: गोवा नाइट क्लब आग मामले में पीएम ने सीएम सावंत से की बात, हालातों का लिया जायजा

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल