जम्मू कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया, दो जवान घायल

By प्रिया कुमारी | Updated: April 4, 2020 14:21 IST2020-04-04T14:08:23+5:302020-04-04T14:21:35+5:30

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने छिपे चारों आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान भी घायल हुए हैं।

Jammu and Kashmir Kulgam security forces killed four militants, three soldiers were injured | जम्मू कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया, दो जवान घायल

जम्मू कश्मीर: कुलगाम में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 4 आतंकियों को मार गिराया, दो जवान घायल

Highlightsजम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने छिपे चारों आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया।इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान भी घायल हुए हैं।

जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों ने छिपे चारों आतंकवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया है। इस मुठभेड़ में सेना के दो जवान भी घायल हुए हुए। मारे गए चारों आतंकवादियों में तीन की पहचान कर ली गई है। जबकि एक पहचान की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस के मुताबिक पिछले 12 दिनों में  हिजबुल मुजाहिदीन समूह ने  4 लोगों की हत्या की थी।

 मारे गए चार आतंकवादियों में से तीन की पहचान शाहिद अहमद निवासी पांबाई, आदिल ठोकर निवासी खुल और एजाज नायकू निवासी चिमर के रूप में हुई है। ये तीनों कुलगाम जिले के ही रहने वाले हैं। चौथे आतंकी की पहचान अभी नहीं हो पाई है। सेना ने आपरेशन समाप्त कर चारों आतंकियों के शवों व उनसे बरामद हथियारों को अपने कब्जे में ले लिया है।

सुरक्षाबलों को मिली जानकारी मिली थी कि कुलगाम में कुछ आतंकी छुपे हैं। इस जानकारी के आधार पर पूरे इलाके की तलाशी अभियान चलाया गया। तलाशी के दौरान आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। दोनों तरफ से काफी देर तक चले इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चारों आतंकियों को मार गिराया।

Web Title: Jammu and Kashmir Kulgam security forces killed four militants, three soldiers were injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे