कश्मीर इकॉनोमिक अलायंस मुखिया मोहम्मद यासीन खान समेत जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 28 लोगों के ऊपर से हटाया PSA

By भाषा | Updated: April 25, 2020 16:41 IST2020-04-25T16:41:55+5:302020-04-25T16:41:55+5:30

केंद्र सरकार ने पिछले साल जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लेकर उसे दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था और सैकड़ों लोगों को पीएसए के तहत हिरासत में ले लिया गया था।

Jammu and Kashmir govt revokes PSA against 28 People lodged within and outside UT | कश्मीर इकॉनोमिक अलायंस मुखिया मोहम्मद यासीन खान समेत जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 28 लोगों के ऊपर से हटाया PSA

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने 28 लोगों के ऊपर से पीएसए हटाया। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsजम्मू-कश्मीर प्रशासन ने केन्द्र शासित प्रदेश और उससे बाहर जेलों में बंद 28 लोगों पर से पीएसए हटा दिया है। जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला समेत कई लोगों को हाल ही में रिहा किया गया है।

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने केन्द्र शासित प्रदेश और उससे बाहर जेलों में बंद 28 लोगों पर से जन सुरक्षा कानून (पीएसए) हटा दिया है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि जिन लोगों पर से पीएसए हटाया गया है उनमें एक प्रमुख व्यक्ति कश्मीर व्यापार एवं विनिर्माण संघ (केटीएमएफ) और कश्मीर इकॉनोमिक अलायंस (केईए) के मुखिया मोहम्मद यासीन खान का नाम भी शामिल हैं।

केन्द्र सरकार ने पिछले साल पांच अगस्त को जम्मू-कश्मीर से विशेष दर्जा वापस लेकर उसे दो केन्द्र शासित प्रदेशों में बांट दिया था, जिसके बाद मुख्यधारा के नेताओं समेत सैकड़ों लोगों को पीएसए के तहत हिरासत में ले लिया गया था।

इन्हीं में से जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला समेत कई लोगों को हाल ही में रिहा किया गया है। बहरहाल, मुख्यधारा के कई अन्य नेता अब भी हिरासत में हैं, जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री तथा पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती, नेशनल कांफ्रेंस के महासचिव अली मोहम्मद सागर और पूर्व मंत्री नईम अख्तर शामिल हैं।

Web Title: Jammu and Kashmir govt revokes PSA against 28 People lodged within and outside UT

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे