जम्मू-कश्मीर: रामबन जिले में आग लगने से पांच अस्थायी दुकानें खाक
By भाषा | Updated: June 21, 2021 18:45 IST2021-06-21T18:45:12+5:302021-06-21T18:45:12+5:30

जम्मू-कश्मीर: रामबन जिले में आग लगने से पांच अस्थायी दुकानें खाक
बनिहाल, 21 जून जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सेरी के पास जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को आग लगने के कारण पांच अस्थायी दुकानें जलकर खाक हो गईं। पुलिस ने यह जानकारी दी।
रामबन थाना प्रभारी प्रदीप शर्मा ने कहा कि शॉर्ट सर्किट के चलते तड़के करीब पांच बजे सड़क किनारे की एक अस्थायी दुकान में आग लग गई। उन्होंने कहा कि पुलिस और अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
शर्मा ने कहा कि आग की चपेट में आने से पांच अस्थायी दुकानें जल गईं, जिनमें से तीन पिछले कुछ समय से बंद थीं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।