जम्मू-कश्मीर: अनंतनाग में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी, सेना ने कल ही मार गिराये थे 3 आतंकी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: July 13, 2020 07:23 IST2020-07-13T07:15:06+5:302020-07-13T07:23:02+5:30
इससे पहले बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में रविवार सुबह दो पाकिस्तानी नागरिक समेत लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गये।

पिछले कई दिनों से सेना और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रहे हैं।
जम्मू-कश्मीर में अनंतनाग जिले के श्रीगुफवाड़ा इलाके में सुरक्षाबलों और आंतकवादियों के बीच आज तड़के से मुठभेड़ हुआ। कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक सोमवार (13 जुलाई) को तड़के सुबह ही पुलिस और सेना ने मिलकर यह अभियान चला रहे हैं। हालांकि अभी और जानकारी के लिए प्रतीक्षा करना होगा।
इससे पहले बारामूला जिले के सोपोर इलाके में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में रविवार सुबह दो पाकिस्तानी नागरिक समेत लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गये। ये पाकिस्तानी नागरिक हाल में सुरक्षाबलों पर हुए हमले में शामिल थे। पुलिस ने यह जानकारी दी।
An encounter has started at Srigufwara area of Anantnag. Police and security forces are on the job. Further details shall follow: Kashmir Zone Police
— ANI (@ANI) July 13, 2020
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सोपोर शहर के रेबन इलाके में शनिवार मध्यरात्रि के आसपास घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि आतंकियों की मौजूदगी का पता चलने के बाद उन्हें समर्पण का अवसर दिया गया। हालांकि उन्होंने तलाशी दल पर गोलीबारी शुरू कर दी जिसके जवाब में सुरक्षा बलों ने भी कार्रवाई की। अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकवादी मारे गये।
पुलिस ने बताया कि मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान अबु राफिया उर्फ उस्मान और सैफुल्लाह के रूप में हुई। दोनों पाकिस्तानी नागरिक हैं। उन्होंने बताया कि मारे गए तीसरे आतंकी की फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस के मुताबिक, राफिया 2016 से घाटी में सक्रिय था। वह और सैफुल्लाह कई आतंकी हमलों में शामिल थे। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ स्थल से हथियार एवं गोलाबारूद बरामद किये गये हैं।
पुलिस ने बताया कि मारे गये दो आतंकवादी एक जुलाई को सोपोर में सुरक्षाबलों पर हमले में शामिल थे। सोपोर हमले में सीआरपीएफ के एक जवान और एक नागरिक की जान चली गयी थी। पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर) विजय कुमार ने पुलिस और सुरक्षा बलों को इस ''बडी कामयाबी'' के लिए बधाई दी।