लाइव न्यूज़ :

Jammu and Kashmir: पंपोर में CRPF टीम पर हमला, दो जवान शहीद, तीन गंभीर रूप से घायल

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: October 5, 2020 14:49 IST

जानकारी के अनुसार सोमवार दिन में आतंकियों ने पंपोर के बाहरी इलाके से सटे तंगन बाईपास पर आरओपी की 110वीं बटालियन पर हमला किया था। इस हमले में 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन चोट अधिक लगने से दो की मौत हो गई।

Open in App
ठळक मुद्देकेरिपुब की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) पर हमला कर दिया जिसमें 5 जवान घायल हो गए और इलाज के दौरान दो की मौत हो गई।राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर फरार आतंकियों की तलाश के लिए सर्च आप्रेशन चलाया हुआ है। घायल जवानों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

जम्मूः आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल अर्था केरिपुब की रोड ओपनिंग पार्टी (आरओपी) पर हमला कर दिया जिसमें 5 जवान घायल हो गए और इलाज के दौरान दो की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार सोमवार दिन में आतंकियों ने पंपोर के बाहरी इलाके से सटे तंगन बाईपास पर आरओपी की 110वीं बटालियन पर हमला किया था। इस हमले में 5 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जिन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन चोट अधिक लगने से दो की मौत हो गई।

हमला करने के बाद आतंकी घटना स्थल से भागने में सफल रहे। हालांकि सुरक्षाबलों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर फरार आतंकियों की तलाश के लिए सर्च आप्रेशन चलाया हुआ है। हमले में दो से तीन आतंकियों के शामिल होने की बात कहीं जा रही है। वहीं घायल जवानों को अस्पताल भर्ती कराया गया है। उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आतंकियों ने यह हमला पंपोर के कंडीजाल पुल के पास पुलिस और केरिपुब के संयुक्त दल पर किया। बताया जा रहा है कि इस पुल से रोजाना सैन्य वाहन गुजरते हैं। उनकी सुरक्षा को यकीनी बनाने के लिए ही केरिपुब व पुलिस के संयुक्त दल की यहां तैनात की गई है।

आतंकी नाके के पास ही कहीं छिपे हुए थे। उन्होंने मौका पाकर सुरक्षाबलों पर अचानक से हमला बोल दिया। हमले में दो से तीन आतंकियों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है। दल पर अचानक से की गई गोलीबारी में दल में शामिल केरिपुब के 5 जवान घायल हो गए।

आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर करीब बीस मिनट तक लगातार गोलीबारी की। इससे पहले की अन्य सुरक्षाकर्मी हमलावरों पर पलटवार करते, आतंकी वहां से फरार हो गए। घायल केरिपुब जवानों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां दो जवानों ने जख्मों का ताव न सहते हुए इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। वहीं तीन अन्य जवानों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। शहीद हुए जवानों की पहचान 110वीं बटालियन के धीरेंद्र कुमार और शैलेंद्र कुमार के तौर पर की गई है।

सूचना मिलते ही पुलिस की एसओजी और सेना की 50 आरआर बटालियन के जवानों का दल मौके पर पहुंच गया और उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद कर सर्च आप्रेशन शुरू कर दिया। सुरक्षाबलों का कहना है कि मुठभेड़ के दौरान आम आदमी गोलीबारी का शिकार न हों इसके लिए हाईवे पर वाहनों की आवाजाही बंद की गई है। फिलहाल पांपोर के कंडीजाल पुल के आसपास के इलाकों में सर्च आप्रेशन चल रहा है।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरसीआरपीएफआतंकवादीभारतीय सेना
Open in App

संबंधित खबरें

भारतAdventure Tourism Summit 2025: एडवेंचर टूरिज्म कार्यक्रम के लिए है कश्मीर, जानें क्या कुछ होगा खास

भारतबारिश की कमी से कश्मीर में गंभीर जलसंकट, सारा दारोमदार बर्फ पर टिका

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

भारतDrung Waterfall: महीनों बाद खुला द्रुग वाटरफाल, टंगमर्ग राइडर्स की रोजी-रोटी में मदद मिली

भारत अधिक खबरें

भारतमहाराष्ट्र शीतकालीन सत्र: चाय पार्टी का बहिष्कार, सदनों में विपक्ष के नेताओं की नियुक्ति करने में विफल रही सरकार

भारतगोवा अग्निकांड: मजिस्ट्रियल जांच के आदेश, सीएम प्रमोद सावंत ने ₹5 लाख मुआवज़े की घोषणा की

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल