जम्मू-कश्मीर: पत्रकार शुजात बुखारी का दूसरा हत्यारा आतंकी नवीद बडगाम मुठभेड़ में ढेर

By पल्लवी कुमारी | Updated: November 28, 2018 11:52 IST2018-11-28T11:52:48+5:302018-11-28T11:52:48+5:30

राइजिंग कश्‍मीर अखबार के संपादक शुजात बुखारी की हत्या 14 जुलाई 2018 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले में बुखारी की सुरक्षा में तैनात दो जवानों की भी मौत हो गई थी।

Jammu And Kashmir Budgam Encounter journalist Shujaat Bukhari involved Naveed Jatt killed | जम्मू-कश्मीर: पत्रकार शुजात बुखारी का दूसरा हत्यारा आतंकी नवीद बडगाम मुठभेड़ में ढेर

जम्मू-कश्मीर: पत्रकार शुजात बुखारी का दूसरा हत्यारा आतंकी नवीद बडगाम मुठभेड़ में ढेर

जम्मू-कश्मीर के बडगाम मुठभेड़ में पत्रकार शुजात बुखारी के हत्यारे लश्कर के आतंकी नवीद को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। इसके अलावा एक और आतंकी को ढेर किया गया है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच बुधवार तड़के से मुठभेड़ चल रही थी। 

बता दें कि बुखारी हत्याकांड में शामिल आतंकी अजाद मलिक को अनंतनाग में एक मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने पहले मार गिराया है। राइजिंग कश्‍मीर अखबार के संपादक शुजात बुखारी की हत्या 14 जुलाई 2018 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस हमले में बुखारी की सुरक्षा में तैनात दो जवानों की भी मौत हो गई थी। 


शुजात बुखारी भारत-पाक शांति वार्ता और कश्मीर विवाद को सुलझाने के लिए लगातार काम कर रहे थे। 

कुलगाम और पुलवामा में भी तनाव की स्थिति

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुलगाम और पुलवामा जिले में मंगलवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले के रेडवानी इलाके में आधी रात को घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया।

उन्होंने बताया कि इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद यह अभियान शुरू किया गया था।

अधिकारी ने बताया कि तलाश के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोली चला दी, जिसका सुरक्षा बलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया।

उन्होंने बताया कि गोलीबारी जारी है और विस्तृत जानकारी मिलनी अभी बाकी है। अधिकारी ने बताया कि दूसरे अभियान में पुलवामा जिले के त्राल के हफू इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है।

उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद मंगलवार सुबह सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी की थी।अधिकारी ने बताया कि ताजा रिपोर्ट मिलने तक गोलीबारी जारी थी। विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा है।

(समाचार एजेंसी भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Jammu And Kashmir Budgam Encounter journalist Shujaat Bukhari involved Naveed Jatt killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे