Jammu and Kashmir: सेना का वाहन खाई में, 4 की मौत और 2 जख्मी
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: January 4, 2025 16:12 IST2025-01-04T15:12:24+5:302025-01-04T16:12:35+5:30
Jammu and Kashmir:गंभीर रूप से घायल 2 सैनिकों को उन्नत उपचार के लिए श्रीनगर ले जाया गया है।

file photo
जम्मूः शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिले के एसके पईन इलाके में सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 4 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सेनाधिकारियों ने बताया कि वाहन एसके पईन के पास बांडीपोरा-श्रीनगर रोड से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया।
#WATCH | Jammu and Kashmir: 2 soldiers died, 3 injured after an Army vehicle veered off the road and plunged into a deep gorge near the Wular Viewpoint in the Bandipora district pic.twitter.com/lQ8MAoY9ca
— ANI (@ANI) January 4, 2025
#WATCH | Bandipora, Jammu and Kashmir: Dr Masarat Iqbal Wani, Medical Superintendent of District Hospital Bandipora says, "5 injured were brought here, out of which 2 were brought dead, 3 injured who were in critical condition have been referred to Srinagar for further… https://t.co/8RBwynIEvtpic.twitter.com/UVYr8vTiVk— ANI (@ANI) January 4, 2025
उन्होंने कहा कि इस घटना में पांच सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत जिला अस्पताल बांडीपोरा ले जाया गया, जहां 3 को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल 2 सैनिकों को उन्नत उपचार के लिए श्रीनगर ले जाया गया है।'
अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले में एसके पायन के पास सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में सैनिक घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।