Jammu and Kashmir: सेना का वाहन खाई में, 4 की मौत और 2 जख्मी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: January 4, 2025 16:12 IST2025-01-04T15:12:24+5:302025-01-04T16:12:35+5:30

Jammu and Kashmir:गंभीर रूप से घायल 2 सैनिकों को उन्नत उपचार के लिए श्रीनगर ले जाया गया है।

Jammu and Kashmir Army vehicle in ditch, 4 dead and 2 injured | Jammu and Kashmir: सेना का वाहन खाई में, 4 की मौत और 2 जख्मी

file photo

Highlightsबांडीपोरा-श्रीनगर रोड से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया। 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

जम्मूः शनिवार को उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिले के एसके पईन इलाके में सेना का एक वाहन गहरी खाई में गिर गया, जिसमें 4 सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सेनाधिकारियों ने बताया कि वाहन एसके पईन के पास बांडीपोरा-श्रीनगर रोड से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया।

 

उन्होंने कहा कि इस घटना में पांच सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें तुरंत जिला अस्पताल बांडीपोरा ले जाया गया, जहां 3 को मृत घोषित कर दिया गया। उन्होंने कहा कि गंभीर रूप से घायल 2 सैनिकों को उन्नत उपचार के लिए श्रीनगर ले जाया गया है।' 

अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर जिले में एसके पायन के पास सेना का एक वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिर गया। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में सैनिक घायल हो गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया है।

Web Title: Jammu and Kashmir Army vehicle in ditch, 4 dead and 2 injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे