जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने तवी कृत्रिम झील परियोजना के पूर्ण होने की नयी समयसीमा अप्रैल 2023 तय की

By भाषा | Updated: November 11, 2021 20:14 IST2021-11-11T20:14:39+5:302021-11-11T20:14:39+5:30

Jammu and Kashmir administration sets new deadline for completion of Tawi artificial lake project in April 2023 | जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने तवी कृत्रिम झील परियोजना के पूर्ण होने की नयी समयसीमा अप्रैल 2023 तय की

जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने तवी कृत्रिम झील परियोजना के पूर्ण होने की नयी समयसीमा अप्रैल 2023 तय की

जम्मू, 11 नवंबर जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने वर्ष 2009 के बाद से कई बार की ''देरी और रद्दीकरण'' से प्रभावित जम्मू स्थित तवी कृत्रिम झील परियोजना के पूर्ण होने की नयी समयसीमा अप्रैल 2023 तय की है।

इस परियोजना को 2012 में पूरा होना था, लेकिन ठेकेदार इस निर्धारित तिथि को काम पूरा करने में विफल रहा। उसके बाद इस परियोजना को पूरी करने की तिथि पांच बार- 2013, 2015, 2016, 2017 और 2018- बढाई गई, लेकिन ठेकेदार के काम रोक देने के चलते इस परियोजना को रद्द करने को मजबूर होना पड़ा और जांच के आदेश दिये गए।

अधिकारियों ने बताया कि जम्मू शहर के उन्नयन के लिए परियोजना को अहम करार देते हुए मुख्य सचिव अरुण कुमार मेहता ने विभाग को परियोजना के काम में तेजी लाने के निर्देश दिये।

उन्होंने बताया कि मुख्य सचिव ने जम्मू में तवी रिवर फ्रंट के विकास से जुड़ी एक परियोजना की प्रगति की समीक्षा के दौरान उक्त निर्देश दिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir administration sets new deadline for completion of Tawi artificial lake project in April 2023

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे