जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर्यटन जिलों के साथ-साथ कोविड की स्थिति पर भी नजर रख रहा : मुख्य सचिव

By भाषा | Updated: April 2, 2021 19:26 IST2021-04-02T19:26:03+5:302021-04-02T19:26:03+5:30

Jammu and Kashmir administration is monitoring the status of Kovid along with tourism districts: Chief Secretary | जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर्यटन जिलों के साथ-साथ कोविड की स्थिति पर भी नजर रख रहा : मुख्य सचिव

जम्मू-कश्मीर प्रशासन पर्यटन जिलों के साथ-साथ कोविड की स्थिति पर भी नजर रख रहा : मुख्य सचिव

जम्मू, दो अप्रैल जम्मू-कश्मीर के मुख्य सचिव बी वी आर सुब्रह्मण्यम ने शुक्रवार को कहा कि प्रशासन अधिक पर्यटकों की आमद वाले जिलों पर विशेष ध्यान देने के साथ-साथ कोविड की स्थिति पर भी सतत नजर रख रहा है।

उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन कोविड-19 के अधिक मामले वाले चार जिलों- जम्मू, श्रीनगर, बडगाम और बारामुला में पात्र आयु समूहों के सभी व्यक्तियों के लिए तीव्र टीकाकरण अभियान चलाएगा।

सुब्रह्मण्यम देश भर में कोविड-19 मामलों में हालिया वृद्धि की पृष्ठभूमि में केंद्रीय कैबिनेट सचिव राजीव गौबा की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक में बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर प्रशासन अधिक पर्यटकों की आमद वाले जिलों पर विशेष ध्यान देने के साथ ही स्थानीय आबादी के बीच कोविड के प्रसार की लगातार निगरानी कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir administration is monitoring the status of Kovid along with tourism districts: Chief Secretary

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे