लाइव न्यूज़ :

जम्मू-कश्मीरः अब कुलगाम में तीन आतंकी ढेर, डीएसपी समेत दो जवान शहीद और चार गंभीर रूप से घायल

By सुरेश डुग्गर | Updated: February 24, 2019 19:54 IST

​​​​​​​पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार को तुरीगाम इलाके में जैश के आतंकियों के होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। आतंकियों ने पकड़े जाने के डर से सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी।

Open in App

कुलगाम जिले में हुई मुठभेड़ के दौरान तीन आतंकी मारे गए हैं। इस ऑपरेशन में जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी ऑपरेशन कुलगाम शहीद हुए हैं जबकि सेना का भी एक जवान शहीद हुआ है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में अबतक चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने सुरक्षाबलों पर जमकर पथराव किया। घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा और कड़ी कर दी गई है। स्थिति न बिगड़े इसलिए मोबाइल इंटरनेट को ठप कर दिया गया है।   पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार को तुरीगाम इलाके में जैश के आतंकियों के होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया गया। आतंकियों ने पकड़े जाने के डर से सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को मौके पर ही ढेर कर दिया गया। मारे गए आतंकियों में दो स्थानीय तथा एक पाक नागरिक है।

इस ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे डोडा निवासी व डीएसपी ऑपरेशन (कुलगाम) अमन ठाकुर गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें स्थानीय के बाद सैन्य अस्पताल ले जाया गया पर  उन्हें बचाया नहीं जा सका। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मुठभेड़ में मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है।

शहीद अमन ठाकुर 2011 बैच के अधिकारी थे। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि हमने एक बहादुर अधिकारी को खो दिया है। वह एक फाइटर थे और उन्होंने ऑपरेशन का नेतृत्व खुद किया। ठाकुर डेढ़ साल पहले दक्षिण कश्मीर के आतंकवाद प्रभावित क्षेत्र कुलगाम में डीएसपी ऑपरेशन के रूप में तैनात थे। इससे पहले उन्होंने कई अभियानों को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था। पिछले महीने ही उन्हें अनुकरणीय सेवा के लिए सम्मानित किया गया था।

याद रहे पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर 14 फरवरी को हुए हमले के बाद सुरक्षा बलों ने घाटी में आतकंवादियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है। इससे पहले 18 फरवरी को सुरक्षा बलों ने पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर कामरान उर्फ गाजी राशिद समेत तीन आतंकियों को मार गिराया था। सुरक्षा बलों ने दावा किया था कि कामरान वही आतंकी था, जिसने 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले की साजिश रची थी, जिसमें सीआरपीएफ के 52 जवान शहीद हो गए थे। एक आतंकी ने आईडी से भरी एसयूवी को सीआरपीएफ जवानों की बस में टक्कर मार दी थी।

पुलवामा में 17 फरवरी को शुरू हुई मुठभेड़ करीब 18 घंटे बाद 18 फरवरी को मुठभेड़ खत्म हुई थी। वहीं इस कार्रवाई में एक मेजर समेत 5 जवान शहीद हो गए थे। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक डीआईजी रैंक के अधिकारी और सेना के एक ब्रिगेडियर भी घायल हुए थे।

टॅग्स :एनकाउंटरआतंकवादीजम्मू कश्मीर
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वसिंध प्रांतः हिंदू महिला और नाबालिग बेटी का अपहरण, 3 हथियारबंद शख्स ने घर से बाहर निकलते ही जबरन सफेद कार में बैठाया और...

क्राइम अलर्टनाबालिग से बलात्कार, मदरसा शिक्षक नासिर मजीद अरेस्ट, अपराध को अंजाम देने के बाद छिपा था आरोपी

भारतउमर अब्दुल्ला ने बताया कैसे एक ठुकराई हुई लड़की ने पुलिस से अपने एक्स- बॉयफ्रेंड के बारे में शिकायत की और फिर हुआ दिल्ली ब्लास्ट की साज़िश का पर्दाफ़ाश

भारतपहले LOC पर आग लगाओ, बारूदी सुरंगें नष्ट करो, फिर आतंकियों को धकेलने का रास्ता बनाओ: घुसपैठ के लिए पाक सेना के नए हथकंडे

स्वास्थ्यबाप रे बाप?, हर दिन JK में 38 कैंसर केस, 5 साल में 67037 का आंकड़ा और 2024 में 14000 नए मामले

भारत अधिक खबरें

भारतमाइक्रोसॉफ्ट के बॉस सत्या नडेला ने पीएम मोदी से मिले, भारत में ‘AI फर्स्ट फ्यूचर’ के लिए $17.5 बिलियन का करेंगे निवेश

भारतअरपोरा क्लब में आग लगने के बाद गोवा के वागाटोर में लूथरा के नाइट क्लब पर चला बुलडोजर

भारतबिहार: सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के जदयू में आने को लेकर गरमाई सियासत, जदयू नेताओं ने की आवाज बुलंद

भारतWATCH: राहुल गांधी ने टी-शर्ट लुक छोड़कर खादी कुर्ता पहना, पॉलिटिकल मैसेज देने के लिए किया कपड़ों का इस्तेमाल

भारत50-100 ग्राम पी लेता है या पत्नी के लिए शराब लेकर जाने वाले को पकड़ना सरासर गलत?, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा-धंधेबाज पर कार्रवाई करो, मजदूर को मत सताओ