जम्मू-कश्मीर: पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: May 2, 2020 15:39 IST2020-05-02T15:33:20+5:302020-05-02T15:39:00+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सेना व आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है।

Jammu and Kashmir: 2 terrorists killed in Pulwama encounter | जम्मू-कश्मीर: पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को किया ढेर

Highlightsभारतीय सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि कुछ आतंकी पुलवामा के एक गांव में छुपे हुए हैं। दक्षिण कश्मीर में पुलवामा के डंगरपोरा इलाके में आतंकवादियों के होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान चलाया।

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा क्षेत्र में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच जारी मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की खबर है। करीब दो घंटे तक दोनों ओर से हुई गोलीबारी में भारतीय सेना के वीर जवानों ने आतंकियों को मार गिराया है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी बंद होने के बाद जैसे ही सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान शुरू किया है। मारे गए आतंकवादियों के शव की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

उस घर को भी मोर्टार से उड़ा दिया गया जहां आतंकी छुपे हुए थे। मुठभेड़स्थल पर एकत्र हुए पत्थरबाजों पर की गई कार्रवाई में पांच जख्मी हो गए। बताया जाता है कि 2 पत्थरबाजों को गोलियां भी लगी हैं। इस बीच हंडवाड़ा में जिन आतंकियों के साथ मुठभेड़ चल रही थी वे भाग निकलने में कामयाब रहे।

पुलवामा जिले के डंगरपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ करीब 10 घंटों तक चली। इलाके में दो से तीन आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दे रही थी जिसमें सीआरपीएफ के अलावा 55 आरआर की बटालियन के जवान भी शामिल थे।

दोपहर बाद सेना के जवानों ने उस घर को मोर्टार से उड़ा दिया जहां आतंकियों ने कब्जा कर रखा था और सुरक्षाबलों पर गोलियां बरसा रहे थे। समाचार भेजे जाने तक दो शव बरामद कर लिए गए थे तथा मुठभेड़स्थल की तलाशी जारी थी।

दूसरी ओर कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में शुक्रवार रात को आरंभ हुई मुठभेड़ में लश्कर ए ताइबा के टॉप कमांडर हैदर समेत जो तीन आतंकी फंसे हुए थे उनके भाग निकलने की आशंका जताई जा रही है। सूत्रों का कहना है कि हैदर अपने साथियों के साथ एलओसी से घुसपैठ कर आए किसी ग्रुप को रिसीव करने जा रहा था। इसी दौरान इन्हें ट्रैक कर लिया गया था।

सूचनाओं के आधार पर सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स (आरआर), 92 बटालियन सीआरपीएफ और जम्मू कश्मीर पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के जवानों ने इलाके में साझा तलाशी अभियान चलाया था। कल कुछ देर तक चली मुठभेड़ के बाद आतंकी भाग निकले थे। इसके बाद फिर सुरक्षाबलों ने आतंकियों की तलाश में अभियान चलाया। इस दौरान भाग निकले आतंकियों को फिर सुरक्षा बलों ने घेर लिया गया था जो आज फिर भाग निकलने में कामयाब रहे।

बता दें कि भारतीय सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि कुछ आतंकी पुलवामा के एक गांव में छुपे हुए हैं। दक्षिण कश्मीर में पुलवामा के डंगरपोरा इलाके में आतंकवादियों के होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान चलाया। आतंकियों ने सुरक्षाबलों की भनक लगते ही फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षाबल भी आतंकियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम इस ऑपरेशन को अंजाम दी है।

 इससे पहले जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में दो सैनिक शहीद हो गए थे। पाकिस्तान की फायरिंग में वहां के एक नागरिक के भी घायल होने की जानकारी मिली है।

Web Title: Jammu and Kashmir: 2 terrorists killed in Pulwama encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे