जम्मू-कश्मीर: काजीगुंड मुठभेड़ स्थल पर विस्फोट में 13 जख्मी, सुबह किए थे 3 आतंकी ढेर

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: April 27, 2020 18:49 IST2020-04-27T18:19:20+5:302020-04-27T18:49:14+5:30

सुरक्षाबलों व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सुरक्षाबलों ने घटना स्थल पर पहुंच विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए अपनी जांच शुरू कर दी है।

Jammu and Kashmir: 13 injured in blast at Qazigund encounter site, 3 terrorists killed | जम्मू-कश्मीर: काजीगुंड मुठभेड़ स्थल पर विस्फोट में 13 जख्मी, सुबह किए थे 3 आतंकी ढेर

पिछले करीब 24 घंटे के भीतर दक्षिणी कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 11 आतंकी मार गिराए

Highlightsसुरक्षाबलों ने काजीगुंड में सोमवार सुबह 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। कुलगाम के लोअरमुंडा इलाके में आतंकियों को घेर लिया गया था।

जम्मू: सुरक्षाबलों ने काजीगुंड में सोमवार सुबह 3 आतंकियों को ढेर कर दिया। कल रात को भी काजीगुंड में ही चार आतंकियों को मार गिराया गया था। फिलहाल इसके प्रति जानकारी नहीं है कि आज जिस गुट से 19 आरआर की मुठभेड़ चली है वह रात वाला ही ग्रुप था या नया है। इसी मुठभेड़स्थल पर बाद में हुए एक विस्फाट में 13 लोग जख्मी हो गए। इतना जरूर था कि 24 घंटों के भीतर दक्षिण कश्मीर में 11 आतंकियों को मार डाला गया था तथा अप्रैल में मारे जाने वाले आतंकियों की संख्घ्या बढ़ कर 29 हो गई थी।

कुलगाम में काजीगुंड के लोअर मुंडा इलाके में जिस जगह द रजिस्टेंस फ्रंट के तीन आतंकवादियों को आज सुबह ढेर किया था, वहीं से कुछ दूरी पर एक विस्फोट हुआ है जिसमें 6 बच्चों समेत 13 लोग घायल हो गए हैं। सुरक्षाबलों व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। सुरक्षाबलों ने घटना स्थल पर पहुंच विस्फोट के कारणों का पता लगाने के लिए अपनी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि यह घटना तब हुई जब लोगों का एक समूह सुरक्षाबलों और आतंकवादियों की मुठभेड़ में ध्वस्त हुए मकान के मलवे को हटा रहा था। मलवा हटाते हुए अचानक से एक जोरदार विस्फोट हुआ और वहां मौजूद 13 लोग जिनमें छह बच्चे भी शामिल थे, गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को प्राइमरी हेल्थ सेंटर काजीगुंड ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार देने के बाद दो गंभीर रूप से घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए गवर्नमेंट मेडिकल अस्पताल डुरू में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घायलों में शामिल छह बच्चों में से एक लड़के की गंभीर हालत को देखते हुए उसे एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर भेजा गया है।

सोमवार सुबह इसी स्थान पर सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई थी। कुलगाम के लोअरमुंडा इलाके में आतंकियों को घेर लिया गया था। सुरक्षाबलों के पास तीन आतंकियों के छिपे होने का इनपुट था। इसके बाद आज सुबह सर्च ऑपरेशन चलाया गया। तभी आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी तो तीनों आतंकी जवाबी कार्रवाई में मारे गए।

इससे पहले कुलगाम में ही सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली थी। मुठभेड़ में चार आतंकियों को ढेर कर दिया गया था। कुलगाम जिले के गुदुर इलाके में रविवार रात को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था। वहीं, एक मेजर घायल हो गए थे।

पिछले करीब 24 घंटे के भीतर दक्षिणी कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 11 आतंकी मार गिराए। अगर बात करें अप्रैल महीने की तो जवान 29 आतंकियों को मार गिराने में सफल रहे हैं।  दक्षिणी कश्मीर के पुलवामा, कुलगाम और शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ों में 24 घंटों में 11 आतंकी ढेर किए गए हैं।
 

English summary :
Security forces killed 3 militants in Qazigund on Monday morning. Last night also four terrorists were killed in Qazigund itself. At present, there is no information about the faction that 19 RRs have encounter


Web Title: Jammu and Kashmir: 13 injured in blast at Qazigund encounter site, 3 terrorists killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे