जालौन में मामा-भांजे के अधजले शव मिले, रंजिश में हत्या का आरोप
By भाषा | Updated: May 4, 2021 18:20 IST2021-05-04T18:20:32+5:302021-05-04T18:20:32+5:30

जालौन में मामा-भांजे के अधजले शव मिले, रंजिश में हत्या का आरोप
जालौन (उप्र) चार मई उत्तर प्रदेश के जालौन जिले की सिरसा कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को दो अधजले शव बरामद किये हैं। शवों की शिनाख्त मामा-भांजे के रूप में हुई है जिनकी रंजिश के चलते हत्या कर दी गई।
मृतकों के परिजनों का आरोप है कि दोनों को अपहृत किया गया था लेकिन तब पुलिस ने समय से मामला दर्ज नहीं किया।
जालौन के पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह ने बताया कि आज सुबह थाना सिरसा के जुगराजपुरा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचना दी कि जुगराजपुर एवं मऊ कनार के देवस्थान पठान बाबा के पास दो अधजले शव पड़े हैं। उन्होंने बताया कि इस सूचना पर सिरसा पुलिस ने दोनों शवों को मौके से बरामद कर लिया।
सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंचे परिजन ने दोनों की पहचान रशीद खान और मामा नसीम खान के रूप में शिनाख्त की ।
उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस की लापरवाही की भी जांच की जायेगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।