जाखड़ ने श्रीनिवास से दिल्ली पुलिस की पूछताछ को लेकर केंद्र पर निशाना साधा

By भाषा | Updated: May 16, 2021 00:21 IST2021-05-16T00:21:02+5:302021-05-16T00:21:02+5:30

Jakhar targeted Srinivas with Delhi Police for questioning center | जाखड़ ने श्रीनिवास से दिल्ली पुलिस की पूछताछ को लेकर केंद्र पर निशाना साधा

जाखड़ ने श्रीनिवास से दिल्ली पुलिस की पूछताछ को लेकर केंद्र पर निशाना साधा

चंडीगढ़, 15 मई पंजाब की कांग्रेस इकाई के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने दिल्ली पुलिस द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी वी से कोविड-19 संकट के दौरान उनके द्वारा उपलब्ध कराई गई सहायता के संबंध में की गई पूछताछ को लेकर भाजपा नीत केंद्र सरकार पर शनिवार को निशाना साधा।

जाखड़ ने आरोप लगाया कि कोरोना वायरस से लोगों को बचाने में पूरी तरह विफल रही केंद्र सरकार ऐसे लोगों को परेशान कर रही है जो ईमानदारी से जनसेवा में लगे हुए हैं।

उन्होंने श्रीनिवास से पूछताछ को लेकर दिल्ली पुलिस की निंदा की और कहा कि कोरोना वायरस संकट के दौरान लोगों को राहत उपलब्ध कराने में वह सबसे आगे रहे।

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एक टीम ने कोविड-19 महामारी के दौरान लोगों को जरूरी दवा और ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराने के मामले में भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी. वी. से शुक्रवार को पूछताछ की थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jakhar targeted Srinivas with Delhi Police for questioning center

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे