सोमवार को ब्रिटेन के चार दिन के दौरे पर रवाना होंगे जयशंकर

By भाषा | Updated: May 2, 2021 20:51 IST2021-05-02T20:51:41+5:302021-05-02T20:51:41+5:30

Jaishankar will leave for a four-day tour of Britain on Monday | सोमवार को ब्रिटेन के चार दिन के दौरे पर रवाना होंगे जयशंकर

सोमवार को ब्रिटेन के चार दिन के दौरे पर रवाना होंगे जयशंकर

नयी दिल्ली, दो मई विदेश मंत्री एस जयशंकर सोमवार को ब्रिटेन के चार दिन के दौरे पर रवाना होंगे। वह मुख्य रूप से जी7 देशों की एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए ब्रिटेन जा रहे हैं।

भारत को बैठक में अतिथि देश के तौर पर हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है।

विदेश मंत्रालय ने कहा, "विदेश मंत्री जी7 देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए तीन से छह मई के बीच लंदन का दौरा करेंगे। भारत को अतिथि देश के तौर पर बैठक में हिस्सा लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। इसके बाद जयशंकर ब्रिटेन का एक द्विपक्षीय दौरा करेंगे।"

जी7 समूह के सदस्यों में ब्रिटेन, अमेरिका, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, इटली और जापान शामिल हैं।

बैठक में कोविड-19 महामारी से निपटने के तरीकों के अलावा दुनिया से सामने मौजूद दूसरे अहम मुद्दों पर चर्चा किए जाने की संभावना है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaishankar will leave for a four-day tour of Britain on Monday

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे