जयशंकर करेंगे अपने कुवैती समकक्ष के साथ वार्ता
By भाषा | Updated: March 17, 2021 21:08 IST2021-03-17T21:08:00+5:302021-03-17T21:08:00+5:30

जयशंकर करेंगे अपने कुवैती समकक्ष के साथ वार्ता
नयी दिल्ली, 17 मार्च विदेश मंत्री एस जयशंकर अपने कुवैती समकक्ष शेख अहमद नासिर अल मोहम्मद अल सबाह के साथ बृहस्पतिवार को द्विपक्षीय सहयोग और खाड़ी क्षेत्र में उभरती स्थिति के समूचे आयाम पर चर्चा करेंगे।
कुवैत के विदेश मंत्री लगभग 18 घंटे की भारत यात्रा पर बुधवार शाम यहां पहुंचेंगे।
भारत को कच्चे तेल और एलपीजी की आपूर्ति का कुवैत एक विश्वसनीय आपूर्तिकर्ता है।
ऐतिहासिक रूप से भारत और कुवैत के बीच महत्वपूर्ण व्यापार संबंध् रहे हैं और भारत लगातार कुवैत के शीर्ष व्यापार भागीदारों में शामिल रहा है।
कुवैत में लगभग 6,41,000 भारतीय रहते हैं जो दोनों देशों के संबंधों को एक महत्वपूर्ण आधार प्रदान करते हैं।
भारतीय समुदाय कुवैत में सबसे बड़ा प्रवासी समुदाय है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।