जयशंकर ने कोलंबिया की विदेश मंत्री से सघन वार्ता की

By भाषा | Updated: October 2, 2021 22:13 IST2021-10-02T22:13:21+5:302021-10-02T22:13:21+5:30

Jaishankar holds intense talks with Colombian Foreign Minister | जयशंकर ने कोलंबिया की विदेश मंत्री से सघन वार्ता की

जयशंकर ने कोलंबिया की विदेश मंत्री से सघन वार्ता की

नयी दिल्ली, दो अक्टूबर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने दौरे पर आयीं कोलंबिया की विदेश मंत्री मार्ता लूसिया रामिरेज के साथ शनिवार को स्वास्थ्य, दवा, जैव प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष के क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने पर ध्यान देने के साथ व्यापक बातचीत की।

रामिरेज कोलंबिया की उपराष्ट्रपति भी हैं। उन्होंने शुक्रवार को भारत की तीन दिवसीय यात्रा शुरू की। स्वास्थ्य और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में विशेषज्ञों और अधिकारियों का 48 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल रामिरेज के साथ आया है।

विदेश मंत्रालय (एमईए) ने बताया, ‘‘नेताओं ने स्वास्थ्य, दवा, जैव प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों पर व्यापक बातचीत की। बैठक के दौरान आपसी हित के क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा हुई।’’ मंत्रालय के मुताबिक वार्ता में जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र सुधारों के संबंध में भारत की प्राथमिकताओं को रेखांकित किया और दोनों पक्ष बहुपक्षीय मंचों पर सहयोग मजबूत करने के लिए सहमत हुए।

भारत और कोलंबिया के बीच द्विपक्षीय व्यापार में लगातार वृद्धि हुई है। कोविड-19 महामारी के कारण हुए व्यवधानों के बावजूद 2020-21 में 2.27 अरब डॉलर का व्यापार हुआ। विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘दोनों पक्ष ऊर्जा, सूचना प्रौद्योगिकी, दवा और ऑटोमोबाइल क्षेत्रों में व्यापार और निवेश को और बढ़ावा देने के लिए मिलकर काम करने पर सहमत हुए।’’

मंत्रालय ने कहा, ‘‘दोनों नेताओं ने जैव प्रौद्योगिकी और चिकित्सा अनुसंधान के क्षेत्र में सहयोग के लिए दो आशय पत्रों पर हस्ताक्षर किए। जैव प्रौद्योगिकी विभाग और भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने इन आशय पत्रों पर अपने कोलंबियाई समकक्षों के साथ हस्ताक्षर किए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaishankar holds intense talks with Colombian Foreign Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे