लाइव न्यूज़ :

प्रधानमंत्री से मिले जयराम ठाकुर, हिमाचल के स्वर्ण जयंती समरोह के लिए आमंत्रित किया

By भाषा | Updated: December 18, 2020 19:14 IST

Open in App

नयी दिल्ली, 18 दिसंबर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की और उन्हें राज्य की स्थापना के स्वर्ण जयंती समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश 25 जनवरी, 2021 को अपनी स्थापना के 50 साल पूरे होने के अवसर पर डिजिटल माध्यम से स्वर्ण जयंती समारोह मनाएगा और इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री को राज्य की जनता को आशीर्वाद देने का आग्रह किया।

प्रधानमंत्री ने ठाकुर को मुख्यमंत्री के रूप में तीन साल का कार्यकाल पूरा करने के लिए बधाई दी और साथ ही राज्य के स्वर्ण जयंती समारोहों के लिए भी शुभकामनाएं दी।

प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया कि वह स्वर्ण जयंती समारोहों से संबंधित किसी कार्यक्रम में जरूर हिस्सा लेंगे। उन्होंने राज्य सरकार को हरसंभव मदद का आश्वासन भी दिया।

ठाकुर ने मुलाकात के दौरान पिछले तीन सालों में राज्य के विकास से जुड़ी परियोजनाओं खासकर अटल सुरंग के लिए केंद्र सरकार की सहायता के लिए मोदी का धन्यवाद किया।

मुख्यमंत्री ने मोदी को 111 मेगावाट क्षमता वाली सावड़ा कुड्डू ऊर्जा परियोजना का लोकार्पण करने का भी अनुरोध किया। शिमला जिले की इस परियोजना को 1796 करोड़ रुपये में पुरा किया गया है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र के सहयोग के कारण 2497 करोड़ रुपये के संयुक्त निवेश के साथ 210 मेगावाट की लूहरी स्टेज-1 और 66 मेगावाट की धौला सिद्ध परियोजना आधारशिला के लिए तैयार है।

उन्होंने एशियाई विकास बैंक (एडीबी) द्वारा वित्त पोषित 23.33 करोड़ अमेरिकी डॉलर की पर्यटन बुनियादी ढांचा विकास परियोजना को शीघ्र मंजूरी देने का आग्रह किया।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने प्रधानमंत्री को ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट नागचला की वर्तमान स्थिति से अवगत करवाया और विभिन्न मंजूरी शीघ्र प्रदान करने का भी आग्रह किया।

उन्होंने राज्य में ‘बल्क ड्रग फार्मा पार्क’ की स्थापना के संबंध में प्रधानमंत्री से अनुरोध किया और बताया कि राज्य ने देश में स्वदेशी वस्तुओं के निर्माण के लिए ‘इलेक्ट्रिक डिवाइस मैनुफेक्चरिंग हब’ स्थापित करने का प्रस्ताव भी दिया है।

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को पिछले तीन वर्ष के दौरान प्रदेश की प्रगति के बारे में जानकारी दी और राज्य में चल रही विभिन्न विकासात्मक परियोजनाओं की स्थिति से अवगत कराया।

उल्लेखनीय है कि मौजूदा राज्य सरकार 27 दिसम्बर, 2020 को अपने तीन वर्ष पूरे कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

बॉलीवुड चुस्कीबॉलीवुड डायरेक्टर विक्रम भट्ट ₹30 करोड़ की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार, जानें क्या है मामला

भारतसतत निगरानी, सघन जांच और कार्रवाई से तेज़ी से घटा है नक्सली दायरा: मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भारतयूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र में योगी सरकार लाएगी 20,000 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट, 15 दिसंबर हो सकता है शुरू

भारतकांग्रेस के मनीष तिवारी चाहते हैं कि सांसदों को संसद में पार्टी लाइन से ऊपर उठकर वोट देने की आजादी मिले, पेश किया प्राइवेट मेंबर बिल

टीवी तड़काBigg Boss 19 grand finale: 'ट्रॉफी बिलॉन्ग्स टू अमाल' हुआ ट्रेंड, बड़ी संख्या में नेटिज़न्स ने कंपोज़र अमाल मलिक किया सपोर्ट

भारत अधिक खबरें

भारत32000 छात्र ले रहे थे शिक्षा, कामिल और फाजिल की डिग्रियां ‘असंवैधानिक’?, सुप्रीम कोर्ट आदेश के बाद नए विकल्प तलाश रहे छात्र

भारतभाजपा के वरिष्ठ शाहनवाज हुसैन ने तेजस्वी यादव पर बोला तीखा हमला, कहा- नेता विपक्ष के नेता के लायक भी नहीं

भारतलालू यादव के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने जमा किया ₹3 लाख 61 हजार रुपये का बिजली बिल, विभाग ने थमाया था नोटिस

भारतबिहार की राजधानी पटना से करीब 50 किलोमीटर की दूरी पर मोकामा में होगा श्री वेंकटेश्वर बालाजी मंदिर का निर्माण, राज्य सरकार ने उपलब्ध कराई जमीन

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया पटना डेयरी प्रोजेक्ट, सुधा का निरीक्षण, एमडी शीर्षत कपिल अशोक ने दी डेयरी की उपलब्धि की जानकारी