यात्रियों को मिली बड़ी राहत, मेट्रो के किराए में हुई कटौती

By रामदीप मिश्रा | Updated: July 1, 2018 08:38 IST2018-07-01T08:38:55+5:302018-07-01T08:38:55+5:30

जयपुर मेट्रो के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक पवन कुमार गोयल ने बताया कि वर्तमान में पीक ऑवर्स एवं ऑफ पीक ऑवर्स किराया प्रणाली लागू है, जिसमें प्रत्येक यात्री को पीक ऑवर्स के दौरान 5-6 रूपये अतिरिक्त किराया देना पड़ता था।

jaipur metro fares cut today know all highlights | यात्रियों को मिली बड़ी राहत, मेट्रो के किराए में हुई कटौती

यात्रियों को मिली बड़ी राहत, मेट्रो के किराए में हुई कटौती

जयपुर,  01 जुलाईः जयपुर मेट्रो से सफर करने वाले जयपुरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। दरअसल, मेट्रो ने आज 1 जुलाई से नई किराया सूची जारी की है और किराए में 6 रुपए की कमी भी की है। जानकारी के अनुसार, मेट्रो से किसी भी तरफ यात्रा किए जाने वाले 2 स्टेशन तक टोकन और स्मार्ट कार्ड से 6-6 रुपये, 3 से 5 स्टेशन तक टोकन से 11 रूपया एवं स्मार्ट कार्ड से 9.90 रूपया और 6 से 8 स्टेशन तक यात्रा करने पर टोकन से 17 रूपया व स्मार्ट कार्ड से 15.30 रूपया किराया निर्धारित किया गया है। 

जयपुर मेट्रो के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक पवन कुमार गोयल ने बताया कि वर्तमान में पीक ऑवर्स एवं ऑफ पीक ऑवर्स किराया प्रणाली लागू है, जिसमें प्रत्येक यात्री को पीक ऑवर्स (शाम को 5 बजे से रात 9.20 बजे तक) के दौरान 5-6 रूपये अतिरिक्त किराया देना पड़ता था। अब इन पीक ऑवर्स को 1 जुलाई 2018 से समाप्त किया जा रहा है, जिससे मेट्रो में पूरे दिन सुबह से रात तक कभी भी यात्रा करने पर साधारण किराया ही लगेगा।

उन्होंने बताया कि यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए जयपुर मेट्रो ने अपनी नई समय सारणी 22 जून 2018 से लागू कर दी है, जिसके अनुसार अब प्रातः 8 बजे से रात्रि 9.20 बजे तक हर 10 मिनट के अन्तराल में ट्रेनें चल रही हैं, जबकि पूर्व में सुबह 6.25 से शाम 5 बजे तक 15 मिनिट के अंतराल में और शाम 5 बजे से रात 9.20 बजे तक 10 मिनिट के अंतराल में मेट्रो ट्रेने चलती थीं। 

इस प्रकार पूर्व में चलने वाली 134 ट्रेनों के स्थान पर अब आमजन को 170 ट्रेनों की सेवाएं मिल रही है। नई समय सारणी से यात्रियों को मेट्रो स्टेशनों पर अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 

इधर, बताया गया है कि उपरोक्त सुविधाओं के अतिरिक्त फीडर सर्विस के रूप में टाटा मैजिक व ई-रिक्शा भी जयपुर मेट्रो के स्टेशनों पर जुलाई माह से उपलब्ध कराए जाएंगे। शुरुआत में चांदपोल स्टेशन के कैचमेन्ट एरिया में रहने वाले नागरिकों के लिए चांदपोल स्टेशन तक आने जाने के लिए जयपुर मेट्रो द्वारा एक सस्ती एवं बेहतर टाटा मैजिक फीडर सर्विस की शुरूआत की जा रही है।

मेट्रो रेल प्रशासन ने मेट्रो रेल यात्रियों के लिए सभी मेट्रो स्टेशनों यथा मानसरोवर, न्यू आतिश मार्केट विवेक विहार, श्याम नगर, रामनगर, सिविल लाईन्स, रेलवे स्टेशन, सिंधी कैंप एवं चांदपोल पर वाहन पार्किग  की सुविधा भी प्रदान की हुई है।

गोयल ने बताया कि मेट्रो स्मार्ट कार्ड को ऑनलाईन रिचार्ज करने की सुविधा भी दी हुई है। जो जयपुर मेट्रो की बेबसाईट www.jaipurmetrosmartcard.in पर उपलब्ध है। इससे कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा मिल रहा है। अब तक जयपुर मेट्रो के 74000 स्मार्ट कार्ड यात्री खरीद चुके हैं। इससे यात्रा करने पर किराए में 10 प्रतिशत की छूट भी मिलती है। कुल यात्रियों में लगभग 20 प्रतिशत यात्री स्मार्ट कार्ड का लाभ उठा रहे है।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: jaipur metro fares cut today know all highlights

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे