मोदी सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का शंखनाद करेगी जयपुर महारैली: सुरजेवाला

By भाषा | Updated: December 11, 2021 15:44 IST2021-12-11T15:44:35+5:302021-12-11T15:44:35+5:30

Jaipur Maharally will concoct a decisive battle against Modi government: Surjewala | मोदी सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का शंखनाद करेगी जयपुर महारैली: सुरजेवाला

मोदी सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का शंखनाद करेगी जयपुर महारैली: सुरजेवाला

जयपुर, 11 दिसंबर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं संगठन महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने शनिवार को कहा कि जयपुर में रविवार को प्रस्तावित 'महंगाई हटाओ महारैली' केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई का शंखनाद करेगी।

उन्होंने आरोप लगाया कि जनविरोधी मोदी सरकार ने एक तरफ लोगों से रोजी-रोटी के अवसर छीन लिए वहीं दूसरी तरफ देश को महंगाई की आग में झोंक दिया।

सुरजेवाला यहां प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में संवाददाताओं से बात कर रहे थे। कांग्रेस देश में बढ़ती महंगाई के खिलाफ रविवार को जयपुर में रैली कर रही है जिसे पार्टी नेताराहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाद्रा भी संबोधित करेंगे।

सुरजेवाला ने कहा, “12 दिसंबर को राजस्थान महंगाई के खिलाफ महायुद्ध का साक्षी बनेगा। सत्ता के नशे में मदमस्त और कुंभकर्णी नींद में सोई अहंकारी मोदी सरकार के खिलाफ एक निर्णायक लड़ाई का शंखनाद होगा जिसकी गूंज समूचे देश में सुनाई पड़ेगी।'

यह रैली पहले दिल्ली में होनी थी लेकिन अनुमति नहीं मिलने पर इसे जयपुर में किया जा रहा है।

सुरजेवाला ने कहा, “ दिल्ली की डरी हुई मोदी सरकार ने कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली की अनुमति रद्द कर दी लेकिन उसे नहीं मालूम कि राजस्थान की मिट्टी में शौर्य है, राजस्थानी मिट्टी में खुद्दारी है और जब जब राजस्थान की वीरभूमि की माटी को माथे पर लगाकर किसी भी जंग का शंखनाद किया गया है तो अहंकारी तानाशाह परास्त हुए हैं और यही होगा।'’

महंगाई और बेरोजगारी को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “अगर महंगाई का पर्याय बनी मोदी सरकार का नाम लो तो दो ही प्रतिध्वनि सुनाई देती हैं एक महंगाई और दूसरी बेरोजगारी। मोदी सरकार ने देश के लोगों पर दोहरा प्रहार किया है एक तरफ रोजी-रोटी के अवसर छीन लिए तो दूसरी तरफ देश को महंगाई की आग में झोंक दिया।'

सुरजेवाला ने कहा कि मोदी सरकार के बीते सात साल के कार्यकाल पर नजर डाली जाए तो ' सिर्फ और सिर्फ पूंजीपतियों के लिए मौका एवं देश के लोगों को धोखा' यही मोदी सरकार का सार समझ आता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jaipur Maharally will concoct a decisive battle against Modi government: Surjewala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे