जगन रेड्डी ने केन्द्र से की कोवैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने की अपील

By भाषा | Updated: May 11, 2021 19:17 IST2021-05-11T19:17:44+5:302021-05-11T19:17:44+5:30

Jagan Reddy appeals to the Center to increase production of covacine | जगन रेड्डी ने केन्द्र से की कोवैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने की अपील

जगन रेड्डी ने केन्द्र से की कोवैक्सीन का उत्पादन बढ़ाने की अपील

अमरावती 11 मई आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने केन्द्र सरकार से भारत बायोटेक और भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर)-एनआईवी को कोविड रोधी टीका कोवैक्सीन बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण करने के निर्देश देने की अपील की है।

रेड्डी ने कहा कि टीके की खुराक का उत्पादन बढ़ाने के लिए उन कंपनियों को प्रौद्योगिकी का हस्तांतरण किया जाना चाहिए जोकि टीके बनाने में सक्षम हैं।

मुख्यमंत्री ने इस संबंध में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखकर कहा कि मौजूदा समय में देश में कोवैक्सीन की मांग के अनुरूप टीके का उत्पादन नहीं हो पा रहा है। इस रफ्तार से लोगों का टीकाकरण करने में कई महीनों का समय लग जाएगा। इसलिए टीके के उत्पादन क्षमता वाली तमाम उन कंपनियों के साथ प्रौद्योगिकी और बौद्धिक संपदा साझा की जाए ताकि टीके का उत्पादन बढ़ाया जा सके और लोगों को जल्द से जल्द रियायती दर पर टीका उपलब्ध हो सके।

रेड्डी ने प्रधानमंत्री से कहा कि टीके के उत्पादन को लेकर इच्छुक उन तमाम कंपनियों को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए जो इसमें सक्षम हैं। संकट के इस समय में उत्पादन क्षमता का भरपूर इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

उन्होंने कहा कि यदि प्रधानमंत्री यह सलाह मान लेते हैं तो टीके के उत्पादन की क्षमता को बढ़ाया जा सकता है और आपूर्ति भी दुरुस्त हो जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jagan Reddy appeals to the Center to increase production of covacine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे