JAC Jharkhand Intermediate Result 2018: झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजे 30 तक होंगे जारी, Jac.nic.in पर करें चेक

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Updated: May 19, 2018 20:01 IST2018-05-19T20:01:00+5:302018-05-19T20:01:00+5:30

JAC Jharkhand Intermediate Result 2018: झारखंड एकडेमी काउंसिल (JAC) प्रत्येक साल मार्च से अप्रैल के बीच झारखंड बोर्ड 10वीं/12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराता है। इस साल झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 8 मार्च से 3 अप्रैल के बीच में आयोजित किया गया था। छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jharresults.nic.in या jac.jharkhand.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

JAC Jharkhand Board Result 2018: JAC Intermediate 12th Result on jac.jharkhand.gov.in | JAC Jharkhand Intermediate Result 2018: झारखंड बोर्ड 12वीं के नतीजे 30 तक होंगे जारी, Jac.nic.in पर करें चेक

JAC Jharkhand Intermediate Result 2018 | Jharkhand Class 12th Result 2018

JAC Jharkhand Result 2018: झारखंड एकडेमी काउंसिल (JAC) प्रत्येक साल मार्च से अप्रैल के बीच झारखंड बोर्ड 10वीं/12वीं की परीक्षाएं आयोजित कराता है। इस साल झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट (Jharkhand Board Intermediate Results 2018)की परीक्षाएं 8 मार्च से 3 अप्रैल के बीच में आयोजित किया गया था। इसके बाद छात्र अपने रिजल्ट का इंतजार बेसब्री से कर रहे हैं। ताजा खबरों के मुताबिक झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट का रिजल्ट 30 मई को जारी किया जा सकता है। हालांकि रिजल्ट जारी करने की तारीख को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। वहीं, झारखंड बोर्ड 10वीं का रिजल्ट अभी आना बाकी है।  बता दें कि झारखंड बार्ड की 10वीं की बोर्ड परीक्षा 21 मार्च को खत्म हुई है, जबकि 12वीं (Jharkhand Board Class 12th Results 2018) की बोर्ड परीक्षा 27 मार्च को खत्म हुई। छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jharresults.nic.in या jac.jharkhand.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

झारखंड बोर्ड इंटरमीडिएट के अलग-अलग विषयों के आएंगे रिजल्ट (JAC Jharkhand Board Results 2018)

पिछले साल झारखंड बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट 30 मई को जारी किया गया। इसी के साथ 12वीं के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट भी जारी किए गए थे, जबकि 12वीं आर्ट्स के नतीजों की घोषणा 17 जून को की गई थी। इस साल 954 परीक्षा केंद्रों में जेएसी कक्षा 10 परीक्षा के लिए लगभग 4,31,734 उम्मीदवार उपस्थित हुए।

झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट ऐसे चेक करें रिजल्‍ट
1. सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jac.nic.in , jharresults.nic.in पर जाएं।
2. फिर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
3. उसके बाद कक्षा 10वीं / 12वीं (JAC 10th Matric Results 2018 / JAC 12th Intermediate Results 2018) के लिंक पर क्लिक करें।
4. अब अपना रोल नम्‍बर और रजिस्‍ट्रेशन नम्‍बर दर्ज करें।
5. सब्मिट का बटन दबाने के बाद आपका रिजल्‍ट (Jharkhand Board Result 2018) पेज पर आ जाएगा।

कड़ी निगरानी में कराई गई थी परीक्षा
बोर्ड ने इस बार साफ-सुथरी परीक्षा और नकल पर नकेल कसने के लिए सभी परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी लगवाए थे। साथ ही साथ ऑनलाइन एडमिट कार्ड जारी किए थे। यह पहला मौका था जब बोर्ड ने इस तरह के कदम उठाए। प्रदेश में परीक्षा करवाने के लिए 1490 केंद्र बनाए गए थे, जिसके बाद छात्रों ने अनुशासन में पेपर हल किए। वहीं जहां भी गड़बड़ी पाई गई वहां कार्रवाई की गई।      

झारखंड बोर्ड के बारे में 
गौरतलब है कि बिहार से अलग होने के बाद 15 नवंबर 2000 में झारखंड अलग राज्‍य बना और उसके बाद 26 दिसंबर 2003 को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की स्थापना की गई, जो 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित करता है। 
 

English summary :
JAC Jharkhand Intermediate Result 2018: Jharkhand Academic Council 12th Intermediate results Expected to be declared on 30th may at jac.jharkhand.gov.in or jharresults.nic.in. Students who gave their Intermediate Exam through Jharkhand Board can now have sign of relief as Jharkhand Academic Council of School Education Result is going to declare the Board Results of Class 12th by the last of May.


Web Title: JAC Jharkhand Board Result 2018: JAC Intermediate 12th Result on jac.jharkhand.gov.in

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे