डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका सालभर पुरानी ड्रेस पहनकर आईं भारत, जानें कितनी है कीमत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 25, 2020 05:40 IST2020-02-25T05:40:43+5:302020-02-25T05:40:43+5:30

Ivanka trump came to India wearing a year-old dress, know how much is the price | डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी इवांका सालभर पुरानी ड्रेस पहनकर आईं भारत, जानें कितनी है कीमत

भारत दौरे पर दूसरी बार आईं इवांका ने इस दौरान लाइट ब्लू एंड रेड कलर की मिडी फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहनी थी.

Highlightsडोनाल्ड ट्रम्प सोमवार सुबह अपनी पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका के साथ अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे.लोगों की निगाहें डोनाल्ड ट्रम्प, मेलानिया और इवांका पर ही टिकी रहीं.

अपनी दो दिवसीय भारत पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सोमवार सुबह अपनी पत्नी मेलानिया और बेटी इवांका के साथ अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचे. इस खास मौके पर लोगों की निगाहें डोनाल्ड ट्रम्प, मेलानिया और इवांका पर ही टिकी रहीं.

भारत दौरे पर दूसरी बार आईं इवांका ने इस दौरान लाइट ब्लू एंड रेड कलर की मिडी फ्लोरल प्रिंट ड्रेस पहनी थी. खास बात यह है कि इवांका की यह ड्रेस करीब सालभर पुरानी है. इवांका साल 2019 में भी इस ड्रेस में नजर आ चुकी हैं. पिछले साल अर्जेंटीना की यात्रा के दौरान उन्होंने ये फ्रॉक सूट पहना था.

इवांका ने पिछले साल सितंबर में ये ड्रेस पहनी थी. इस ड्रेस की कीमत करीब 1,71,331 रु पये (2,385 अमेरिकी डॉलर) बताई जा रही है. ट्रम्प के लेमन येलो कलर की टाई पहनने के मायने एयरपोर्ट पर ट्रम्प फैमिली का पहला लुक भी देखने को मिला.

डोनाल्ट ट्रम्प ने ब्लैक कलर के सूट के साथ लेमन येलो कलर की टाई टीमअप की हुई थी. उनकी टाई का रंग भी एक अलग कहानी बयां करता है. पश्चिमी देशों में लेमन येलो कलर को आशा का प्रतीक माना जाता है. इसका मतलब साफ है कि ट्रंप को भारत से काफी उम्मीदें होंगी.

Web Title: Ivanka trump came to India wearing a year-old dress, know how much is the price

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे