एचएएल के विमानन संबंधी उपकरण को आईटीएसओए प्रमाणपत्र

By भाषा | Updated: October 4, 2021 17:09 IST2021-10-04T17:09:13+5:302021-10-04T17:09:13+5:30

ITSOA certificate for HAL's aviation equipment | एचएएल के विमानन संबंधी उपकरण को आईटीएसओए प्रमाणपत्र

एचएएल के विमानन संबंधी उपकरण को आईटीएसओए प्रमाणपत्र

बेंगलुरु, चार अक्टूबर सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने सोमवार को कहा कि उसके उपकरण ‘एयर डाटा कम्प्यूटर (एडीसी) विद आउटसाइड एयर टेम्परेचर (ओएटी) प्रोब’ को नागर विमान महानिदेशालय (डीजीसीए) की ओर से असैन्य प्लेटफॉर्म के लिए इंडियन टेक्निकल स्टैंडर्ड ऑर्डर ऑथोराइजेशन (आईटीएसओए) का प्रमाणपत्र दिया गया है।

एचएएल ने कहा कि एडीसी/ओएटी भारत में विमानन संबंधी पहला उपकरण है जिसे आईटीएसओए ने प्रमाणित किया है और यह आधुनिक हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच), डॉर्नियर, हल्के उपयोगिता हेलीकॉप्टरों (एलयूएच) आदि जैसे भावी असैन्य प्लेटफॉर्मों पर उपकरणों को लगाने का रास्ता साफ करेगा।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि यह प्रमाणपत्र हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनों के लिए है। यह ‘आत्मनिर्भर भारत’ मिशन की दिशा में एक उपलब्धि है।

एचएएल के अनुसार, एडीसी का उपयोग दाब ऊंचाई, कुल वायु तापमान, कुल दबाव आदि मानकों के आकलन के लिए किया जाता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ITSOA certificate for HAL's aviation equipment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे