आईटीबीपी ने फिसलकर बर्फ में गिरे अधिकारी को बचाया
By भाषा | Updated: August 6, 2021 22:45 IST2021-08-06T22:45:43+5:302021-08-06T22:45:43+5:30

आईटीबीपी ने फिसलकर बर्फ में गिरे अधिकारी को बचाया
पिथौरागढ़, छह अगस्त भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों ने शुक्रवार को मिलम मार्ग पर फिसलकर बर्फ में गिर गए एक खाद्यान्न निरीक्षक की जान बचा ली।
आईटीबीपी सूत्रों ने यहां बताया कि मुनस्यारी में तैनात मोहित विजय कुमार गांवों में राशन की उपलब्धता का निरीक्षण करने के बाद लौटते समय फिसलकर बर्फ में गिर गए और उसमें धंसने लगे।
अधिकारी ने बताया, '' मैंने मदद के लिए चिल्लाना शुरू कर दिया और किस्मत से मेरी आवाज गश्त कर रही आईटीबीपी की टीम ने सुन ली। वे तुरंत मौके पर पहुंचे और मुझे बर्फ से बाहर निकाल लिया।''
कुमार ने बताया कि उन्हें बर्फ से निकालने में आईटीबीपी को 17 मिनट लगे।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।