आईटीबीपी के पर्वतारोहियों ने पूर्वी लद्दाख में दो पर्वत चोटियां फतह की

By भाषा | Updated: October 9, 2021 17:08 IST2021-10-09T17:08:46+5:302021-10-09T17:08:46+5:30

ITBP mountaineers scale two mountain peaks in eastern Ladakh | आईटीबीपी के पर्वतारोहियों ने पूर्वी लद्दाख में दो पर्वत चोटियां फतह की

आईटीबीपी के पर्वतारोहियों ने पूर्वी लद्दाख में दो पर्वत चोटियां फतह की

नयी दिल्ली, नौ अक्टूबर भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के पर्वतारोहियों ने पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में स्थित दो पर्वत चोटियां फतह की हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

ये पर्वत चोटियां 6.250 मीटर और 6,099 मीटर की ऊंचाई पर स्थित हैं और छह अक्टूबर को उत्तर-पश्चिम सेक्टर के आईटीबीपी महानिरीक्षक लहारी दोरजी ल्हाटू के नेतृत्व में 20 पर्वतारोहियों के एक दल ने इस पर फतह किया।

पर्वतारोहियों में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीपीबी) की चार महिला कर्मी और लद्दाख पुलिस के कर्मी भी हैं।

अभियान दल को 28 सितंबर को लेह से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया था।

आईटीबीपी के एक प्रवक्ता ने बताया कि बल ने 6,250 मीटर ऊंचे पर्वत की चोटी का नाम एक पर्वतारोही सैनिक की याद में ‘नूर्बु वांगडस’ शिखर रखा। लद्दाख से संबंध रखनेवाले दिवंगत हेड कांस्टेबल नूर्बु वांगडस की उत्तराखंड में पर्वत चोटी गंगोत्री-1 की चढाई के दौरान हिमस्खल की चपेट में आने से अक्टूबर, 2019 में मौत हो गई। आईटीबीपी का गठन 1962 में चीन के आक्रमण के बाद किया गया और अब तक यह बल 223 सफल पर्वतारोहण अभियान पूरा कर चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ITBP mountaineers scale two mountain peaks in eastern Ladakh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे