जम्मू कश्मीर में भारत तिब्बत सीमा पुलिस ( ITBP) की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर-जम्मू हाइवे पर ITBP के जवानों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है कि बडगाम से लौटते वक्त जम्मू कश्मीर के खूनी नाला के पास हादसा हुआ। एएनआई एजेंसी के मुताबिक इस हादसे में एक आईटीबीपी का जवान की मौत हो गई है। इसके अलावा 24 लोग घायल हैं।
प्रशासन द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर हेलीकॉप्टर की मदद से घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। यह घटना जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में हुई है।
हादसे में घायल जवानों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि करीब घायल खतरें से बाहर हैं। घायलों का इलाज रामबन जिला अस्पताल में कराया जा रहा है।