बेहतर होता कि प्रधानमंत्री मोदी भी पंडित नेहरू के योगदान को स्वीकार करते: कांग्रेस

By भाषा | Updated: September 23, 2019 15:44 IST2019-09-23T15:44:47+5:302019-09-23T15:44:47+5:30

ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में कहा कि अमेरिका की तरह भारत ने अपनी प्राचीन परंपराओं को गांधी के सबक और नेहरू के नजरिए के माध्यम से खुद को एक सुरक्षित लोकतंत्र बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां बहुलतावाद और प्रत्येक भारतीय के मानवाधिकार सुरक्षित हैं। 

It would have been better if PM Modi would have accepted Pandit Nehru's contribution: Congress | बेहतर होता कि प्रधानमंत्री मोदी भी पंडित नेहरू के योगदान को स्वीकार करते: कांग्रेस

बेहतर होता कि प्रधानमंत्री मोदी भी पंडित नेहरू के योगदान को स्वीकार करते: कांग्रेस

Highlightsस्टेनी होएर की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के नजरिए का उल्लेख करने कीउन्होंने कहा, ‘‘ बेहतर होता कि प्रधानमंत्री मोदी पंडित नेहरू के योगदान को स्वीकार करते

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में बहुमत पक्ष के नेता स्टेनी होएर की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू के नजरिए का उल्लेख करने की पृष्ठभूमि में कांग्रेस ने सोमवार को कहा कि बेहतर होता कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी नेहरू के योगदान को स्वीकारते और अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य की बात का समर्थन करते।

पार्टी के वरिष्ठ प्रवक्ता आनंद शर्मा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ पंडित नेहरू आजादी की लड़ाई की पहली पंक्ति के नेता थे और कई वर्षों तक जेल में रहे। वह भारत के प्रधानमंत्री के प्रथम प्रधानमंत्री और देश के निर्माता थे। यह बहुत दुख की बात है कि विश्व के लोग सराहना करते हैं, लेकिन भारत के प्रधानमंत्री प्रशंसा नहीं करते और भाजपा अध्यक्ष उनकी आलोचना करते हैं। इससे भारत की छवि अच्छी नहीं बनती है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ बेहतर होता कि प्रधानमंत्री मोदी पंडित नेहरू के योगदान को स्वीकार करते और अमेरिकी कांग्रेस सदस्य की बात का समर्थन करते।’’ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने सोमवार को कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि प्रधानमंत्री मोदी को नेहरू के योगदान की याद अमेरिका में दिलाई गई।

रमेश ने ट्वीट कर कहा, ‘‘मुझे उस समय की याद आ रही है जब कुछ साल पहले लालकृष्ण आडवाणी ने न्यूयॉर्क में दिए अपने भाषण में नेहरू की सराहना की थी। वाजपेयी द्वारा नेहरू को याद करना भी शानदार था। जाने कहां गए वो दिन...।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे खुशी हुई कि अमेरिकी प्रतिनिधि सभा के बहुमत पक्ष के नेता द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को नेहरू के योगदान की याद अमेरिका में दिलाई गई।’’ कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा, ‘‘मोदीजी के लिए ये बिल्कुल अप्रत्याशित था। नेहरू जी और गांधी जी की उपलब्धियों का जिक्र होते समय उनके हाव-भाव देखने लायक थे।’’

गौरतलब है कि होएर ने रविवार को ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में कहा कि अमेरिका की तरह भारत ने अपनी प्राचीन परंपराओं को गांधी के सबक और नेहरू के नजरिए के माध्यम से खुद को एक सुरक्षित लोकतंत्र बनाए रखा है। उन्होंने कहा कि भारत एक ऐसा देश है जहां बहुलतावाद और प्रत्येक भारतीय के मानवाधिकार सुरक्षित हैं। 

Web Title: It would have been better if PM Modi would have accepted Pandit Nehru's contribution: Congress

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे