लाइव न्यूज़ :

टीएमसी नीत भाजपा विरोधी गठबंधन में शामिल होना कांग्रेस पर निर्भर करता है: ममता

By भाषा | Updated: December 13, 2021 21:11 IST

Open in App

पणजी, 13 दिसंबर गोवा में ‘खेल ज़तलो’ का नया चुनावी नारा देते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के बैनर तले तटीय राज्य में भाजपा विरोधी गठबंधन पहले ही आकार ले चुका है और अब यह कांग्रेस को तय करना है कि वह भगवा दल से मुकाबला करने के लिए चुनाव से पहले गठबंध में शामिल होना चाहती है या नहीं।

दक्षिण गोवा के बेनौलिम में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि टीएमसी इस बार सत्तारूढ़ भाजपा को चुनाव जीतने नहीं देगी जो 2022 की शुरुआत में गोवा में होने हैं।

एक अलग कार्यक्रम में, बनर्जी ने कहा कि गोवा में "खेल ज़तलो" होगा ('ज़तलो' एक कोंकणी शब्द है जिसका अर्थ है 'होगा')। उन्होंने इससे पहले इस साल की शुरुआत में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान 'खेला होबे' (खेल जारी है) का नारा दिया था। वह राज्य की दो दिवसीय यात्रा पर हैं।

जनसभा में उन्होंने कहा कि महाराष्ट्रवादी गोमांतक पार्टी (एमजीपी) पहले ही उनके भाजपा विरोधी गठबंधन में शामिल हो चुकी है और अब राज्य में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के एकमात्र विधायक चर्चिल अलेमाओ ने पार्टी की राज्य विधायी इकाई का टीएमसी में विलय कर दिया है।

अपनी पार्टी में अलेमाओ को शामिल करते हुए बनर्जी ने कहा, “ अगर कांग्रेस को लगता है कि वे भाजपा को हराना चाहते है, तो हमें कोई आपत्ति नहीं है। हम पहले ही एमजीपी से हाथ मिला चुके हैं। अगर आप जुड़ना चाहते हैं तो हमसे जुड़ें। हम पहले ही गठबंधन कर चुके हैं।”

इससे पहले दिन में, अलेमाओ ने राकांपा की गोवा विधायी इकाई का टीएमसी में विलय कर दिया, जिससे छोटे तटीय राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले टीएमसी को बढ़त मिली है।

भाजपा विरोधी गठबंधन के बारे में बात करते हुए, बनर्जी ने दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य में भगवा दल का विकल्प बन गई है।

कांग्रेस को सीधा संदेश देते हुए टीएमसी प्रमुख ने कहा, “एमजीपी गठबंधन में शामिल हो गया है। राकांपा ने अपनी विधायी इकाई का (टीएमसी में) विलय कर दिया है। अगर कोई वोट नहीं बांटना चाहता है तो आएं और हमसे जुड़ें।”

उन्होंने संकल्प लिया “हम इस बार (गोवा में) भाजपा को नहीं जीतने देंगे।”

राज्य की ईसाई आबादी को रिझाने की कोशिश में बनर्जी ने कहा कि वह पिछले 20 साल से क्रिसमिस की आधी रात को होने वाली प्रार्थना में शिरकत करती आई हैं।

इससे पहले, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने गोवा को ‘ प्यारा, खूबसूरत और बहुत बुद्धिमान’ राज्य बताते हुए कहा कि उनकी पार्टी ने चुनाव लड़ने का फैसला राज्य को नियंत्रित करने या मुख्यमंत्री बनने के लिए नहीं किया है बल्कि चुनाव में गोवा के लोगों की मदद करने के लिए अपने अनुभव का इस्तेमाल करने के लिए किया है। वह टीएमसी के स्थानीय नेताओं को संबोधित कर रही थीं।

बनर्जी ने गोवा विधानसभा चुनाव में टीएमसी की जीत का विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि गोवा में अगर कोई भाजपा को शिकस्त देना चाहता है तो उसे उनकी पार्टी का समर्थन करना चाहिए।

बनर्जी ने कहा कि उनके पास पश्चिम बंगाल की तरह गोवा के लिए भी एक योजना है, जिसे सत्ता में आने के छह महीने के अंदर तटीय राज्य में लागू किया जाएगा।

बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले उनकी पार्टी ने गोवा में चुनाव लड़ने को लेकर विचार नहीं किया था, लेकिन जब यह महसूस हुआ कि अन्य दल भाजपा को टक्कर नहीं दे रहे हैं, तो टीएमसी ने यहां चुनाव मैदान में कूदने का फैसला किया।

बनर्जी ने कहा, “ इतने सालों में हम गोवा नहीं आए, लेकिन हमने महसूस किया कि कोई कुछ नहीं कर रहा है। भाजपा के खिलाफ कोई नहीं लड़ रहा था। इसलिए हमने यहां आने का सोचा।”

परोक्ष रूप से कांग्रेस का हवाला देते हुए बनर्जी ने कहा, "जब आप पश्चिम बंगाल में हमारे खिलाफ लड़ सकते हैं, तो हम गोवा में आपके खिलाफ क्यों नहीं लड़ सकते हैं। हम आपके साथ काम करना चाहते हैं, लेकिन हम (अपने दम पर) लड़ेंगे।”

बनर्जी ने कहा कि गोवा में ‘खेल जतलो’ होगा। इससे पहले उन्होंने पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान ‘ ‘खेला होबे’ का नारा दिया था।

टीएमसी प्रमुख ने कहा, “ भाजपा के खिलाफ में खेला होबे, खेल जतलो, भाजपा हटाओ।”

उन्होंने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल और गोवा को फिल्मों और फुटबॉल के साथ-साथ कई चीज़ें जोड़ती हैं।

बनर्जी ने भाजपा पर पश्चिम बंगाल में मानवाधिकारों का उल्लंघन दिखाने के लिए फर्जी वीडियो बनाने का आरोप लगाया, जिनमें बांग्लादेश के दृश्य दिखाए जाते हैं।

उन्होंने कहा, “ हम वीडियो के खिलाफ उच्चतम न्यायालय गए हैं। वह (भाजपा) पश्चिम बंगाल को खत्म करना चाहती है। वे ममता बनर्जी को खत्म करना चाहते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटAshes 2025-26: सीरीज में 2-0 से आगे ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और कंगारू टीम को झटका, मार्क वुड और जोश हेजलवुड बाहर

क्रिकेटInternational League T20: डेजर्ट वाइपर्स 179 और गल्फ जायंट्स 179 रन?, सुपर ओवर में इस टीम ने मारी बाजी

क्रिकेटसैयद मुश्ताक अली टी20 टूर्नामेंट सुपर लीग शेयडूल जारी, 8 टीम में टक्कर, 12 दिसंबर से शुरू और 18 दिसंबर को फाइनल मुकाबला

ज़रा हटकेVIDEO: नशे में धुत लड़की ने बुलाई रैपिडो, बाइक पर बैठते ही गिरी; संभालने की कोशिश में जूझता दिखा ड्राइवर

भारतMDC 2025 results: 25 सीट पर चुनाव, सतारूढ़ जेडपीएम को झटका, एमएनएफ ने 4 सीट पर जीत दर्ज की, देखिए कांग्रेस और भाजपा का हाल

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: बेंगलुरु और हैदराबाद में आज भी इंडिगो की उड़ाने रद्द, 180 के करीब फ्लाइट्स कैंसिल

भारतबिहार जीत के शिल्पकार नीतीश कुमार?, NDA सांसदों ने पीएम मोदी को माला पहनाकर बधाई दी, देखिए वीडियो

भारतव्लॉगर्स के खिलाफ सख्त हुआ रेलवे, भ्रामक जानकारी देने पर होगी कानूनी कार्रवाई

भारतइंडिगो पर सरकार का एक्शन, उड़ानों में कटौती की योजना; दूसरी एयरलाइंस को मिलेगा मौका

भारतKerala Local body election 2025: कड़ी सुरक्षा के बीच केरल के 11168 वार्डों में वोटिंग जारी, केंद्रीय मंत्री सुरेश गोपी ने डाला वोट