हीट वेव की चेतावनी और बढ़ती गर्मी के बीच बच्चों का स्कूल जाना हुआ मुश्किल, दिल्ली सरकार ने जारी की एडवाइजरी
By अंजली चौहान | Updated: April 13, 2023 10:27 IST2023-04-13T10:24:16+5:302023-04-13T10:27:45+5:30
दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए इस निर्देश में कहा गया है कि शिक्षा निदेशालय के तहत सभी स्कूलों में यह सुनिश्चित करने को कहा है कि दोपहर की पाली के दौरान स्कूलों में छात्रों का जमावड़ा न हो।

फाइल फोटो
नई दिल्ली: देश में आने वाले महीनों में गर्मी का कहर चरम पर होने की आशंका है। गर्मी के मौसम को देखते हुए राष्ट्रीय राजधानी में आगामी लू की भविष्यवाणी के मद्देनजर दिल्ली सरकार ने जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए इस निर्देश में कहा गया है कि शिक्षा निदेशालय के तहत सभी स्कूलों में यह सुनिश्चित करने को कहा है कि दोपहर की पाली के दौरान स्कूलों में छात्रों का जमावड़ा न हो।
चूंकि गर्मी के मौसम में दिन में पारा 40 डिग्री तक चढ़ सकता है। ऐसे में कई लोगों को स्वस्थ्य संबंधी समस्याएं हो जाती है। जिसमें आमतौर पर लोगों को लू लग जाती है उन्हें उल्टी, दस्त जैसी दिक्कतें होने लगती है। ऐसे में बच्चे सबसे ज्यादा संवेदनशील होते हैं इसलिए उनका ख्याल रखना बहुत जरूरी है।
ऐसे में दिल्ली में सभी स्कूलों को गर्मी से बचाव के लिए जरूरी कदम उठाने के लिए कहा गया है। एक अधिकारिक परिपत्र में कहा गया है कि सभी स्कूलों में छात्रों के लिए पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करनी होगी। छात्रों को कक्षाओं के दौरान पानी के लिए ब्रेक दिए जाने चाहिए।
शिक्षा निदेशालय ने अपने सर्कुलर में उल्लेख किया है कि स्कूलों को छात्रों को दिन के समय सिर ढकने के लिए जागरूक करना होगा।
छात्रों को स्कूल आने या जाने पर अपने सिर को ढंकने के लिए संवेदनशील बनाएं की वह सूरज की रोशनी में सीधे आने के दौरान छाता, टोपी, तौलिया आदि का प्रयोग करें।
निदेशालय ने आगे उल्लेख किया कि यदि किसी छात्र को गर्मी से संबंधित बीमारी का मामला है तो स्कूलों को नजदीकी अस्पताल या स्वास्थ्य सुविधा को रिपोर्ट करना होगा। निदेशालय ने राजधानी के सभी स्कूलों को इस एडवाइजरी का पालन करने का आदेश दिया है।
बता दें कि अप्रैल महीने में ही दिल्ली में तापमान काफी अधिक है। तेज धूप के कारण घरों से निकलने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। मौसम विभाग ने तापमान में वृद्धि को देखते हुए अनुमान लगाया है कि आने वाले हफ्तों में तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकता है।