फिल्म ‘तूफान’ में मुक्केबाज की भूमिका निभाने में मुझे बहुत खुशी मिली: फरहान

By भाषा | Updated: June 30, 2021 15:54 IST2021-06-30T15:54:48+5:302021-06-30T15:54:48+5:30

It gives me immense pleasure to play the role of a boxer in 'Toofan': Farhan | फिल्म ‘तूफान’ में मुक्केबाज की भूमिका निभाने में मुझे बहुत खुशी मिली: फरहान

फिल्म ‘तूफान’ में मुक्केबाज की भूमिका निभाने में मुझे बहुत खुशी मिली: फरहान

मुंबई, 30 जून बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर ने बुधवार को कहा कि आगामी फिल्म ‘तूफान’ में मुक्केबाज की भूमिका को निभाने में उन्हें बहुत ‘‘खुशी” मिली। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा चरित्र है जो उन्हें 1995 की हिट फिल्म “रंगीला” में ब्लैक मार्केट में फिल्म टिकट बेचने वाले आमिर खान के तेज तर्रार चरित्र मुन्ना की याद दिलाता है।

अख्तर ने खान के निर्देशन में बनी पहली फिल्म “दिल चाहता है’’ में 20 साल पहले उनके साथ काम किया था। उन्होंने कहा कि वह हमेशा सोचते थे कि किसी सुपरस्टार को ऐसा किरदार निभाने में कितना मजा आता होगा जिसका रवैया किसी की परवाह न करने वाला होता होगा।

अख्तर ने फिल्म के ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ मुझे अजीज अली जैसे बेपरवाह आराम-परस्त किरदार निभाने में मजा आया। मैंने जब ‘रंगीला’ में आमिर खान को देखा था, तो सोचा था कि उन्हें ऐसा पात्र निभाने में कितना मजा आया होगा जो जैसा महसूस करता है, वह कह सकता है। एक बेफिक्र सा रवैया है। मुझे जब यह फिल्म करने का मौका मिला तो मुझे बहुत खुशी हुई।”

यह फिल्म 16 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

डोंगरी की सड़कों के अजीज अली उर्फ अज्जू भाई नाम के एक गुंडे के एक प्रेरणादायक खेल ड्रामा के तौर पर प्रचारित ‘तूफान’ मुक्केबाजी की पृष्ठभूमि पर बनी फिल्म है और यह इसके मुख्य किरदार के असफल होने और शानदार वापसी की कहानी बयां करती है।

दक्षिण मुंबई के नागपाड़ा में फिल्माई गई ‘तूफान’ का निर्देशन राकेश ओमप्रकाश मेहरा ने किया है और इसकी पटकथा अंजुम राजाबाली और विजय मौर्य ने लिखी है।

अख्तर ने इस किरदार में रच-बस जाने में मदद करने का श्रेय सह-अभिनेता हुसैन दलाल को दिया है जो नागपाड़ा के ही रहने वाले हैं। अभिनेता ने नागपाड़ा के लोगों का भी शुक्रिया किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It gives me immense pleasure to play the role of a boxer in 'Toofan': Farhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे