संसद में किसानों की मांग उठाने के लिए सांसदों को 'पीपुल्स व्हिप' जारी किया : एसकेएम

By भाषा | Updated: July 14, 2021 22:44 IST2021-07-14T22:44:50+5:302021-07-14T22:44:50+5:30

Issued 'People's Whip' to MPs to raise farmers' demand in Parliament: SKM | संसद में किसानों की मांग उठाने के लिए सांसदों को 'पीपुल्स व्हिप' जारी किया : एसकेएम

संसद में किसानों की मांग उठाने के लिए सांसदों को 'पीपुल्स व्हिप' जारी किया : एसकेएम

नयी दिल्ली, 14 जुलाई संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) के नेता बलबीर सिंह राजेवाल ने बुधवार को कहा कि किसान यूनियनों के प्रधान संगठन ने मानसून सत्र के दौरान संसद में केंद्र के तीन नये कृषि कानूनों को वापस लेने और न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) पर कानूनी गारंटी की मांग के लिए सभी सांसदों को 'पीपुल्स व्हिप' (जनता का व्हिप) जारी किया है।

आंदोलनकारी किसानों ने कहा कि 22 जुलाई से मानसून सत्र के अंत तक संसद के बाहर उनका विरोध शांतिपूर्ण होगा। अगला लक्ष्य उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में आंदोलन को मजबूत करने का बताते हुए प्रदर्शनकारियों ने कहा कि इन दोनों राज्यों के जिलों में एक से 25 अगस्त तक बैठकें होंगी और उसके बाद पांच सितंबर को मुजफ्फरनगर में 'महापंचायत' होगी।

राजेवाल ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि एसकेएम ने एक 'पीपुल्स व्हिप' जारी किया है जो लोकसभा और राज्यसभा के सभी सांसदों को दिया जाएगा।

एक अन्य किसान नेता ने कहा, ‘‘22 जुलाई से मानसून सत्र के अंत तक हर दिन 200 किसान संसद के बाहर विरोध प्रदर्शन करेंगे। अगर सरकार हमें गिरफ्तार कराती है, तो वह कर ले, और अगर ऐसा नहीं हुआ तो हम शाम को दिल्ली की सीमाओं पर लौटे जाएंगे और अगले दिन फिर आएंगे।’’

नेताओं ने अपने साथी प्रदर्शनकारियों, विशेष रूप से जो संसद के बाहर प्रदर्शन करने जाएंगे उनसे "शांतिपूर्ण विरोध" सुनिश्चित करने के लिए फोटो और आधार कार्ड सहित अपनी पहचान का विवरण प्रस्तुत करने का आग्रह किया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Issued 'People's Whip' to MPs to raise farmers' demand in Parliament: SKM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे