गगनयान पर नजर रखने के लिये संचार उपग्रह लांच करेगा इसरो

By भाषा | Updated: April 25, 2021 16:21 IST2021-04-25T16:21:23+5:302021-04-25T16:21:23+5:30

ISRO to launch communication satellite to monitor Gaganyaan | गगनयान पर नजर रखने के लिये संचार उपग्रह लांच करेगा इसरो

गगनयान पर नजर रखने के लिये संचार उपग्रह लांच करेगा इसरो

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) गगनयान मिशन शुरू होने के बाद उससे संपर्क बरकरार रखने में मदद के लिये एक संचार उपग्रह लांच करेगा। सूत्रों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि गगनयान अभियान के अंतिम चरण में पहुंचने से पहले यह उपग्रह लांच किया जाएगा, जो अंतरिक्ष यात्रियों को लोअर अर्थ ऑर्बिट (एलईओ) भेजेगा। मानव रहित इस अभियान का पहला चरण दिसंबर में शुरू होगा।

सूत्रों ने कहा, ''हम अपना उपग्रह भेजने की योजना बना रहे हैं, जो एक संचार उपग्रह के तौर पर काम करेगा।''

उन्होंने कहा कि 800 करोड़ रुपये की इस परियोजना को मंजूरी दे दी गई है और इस पर काम जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ISRO to launch communication satellite to monitor Gaganyaan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे